चंबा: कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में पार्टी नेताओं द्वारा कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
जिलाध्यक्ष सुरिंद्र भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. ऐसी विफल सरकार से अब जनता का मोह भंग हो चुका है. कांग्रेस पार्टी इन्हीं मुद्दों से जनता का अवगत करवा रही है. मोदी सरकार के पांच साल जुमलेबाजी में बीत गए. मोदी सरकार की जुमलेबाजी का जवाब जनता देगी.