चंबाः बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी के चलते बीजेपी मंडल डलहौजी की लोक निर्माण विश्राम गृह बनीखेत में रविवार को बैठक हुई. जिसमें सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति बनाई गई.
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय ठाकुर ने की. इस दौरान बीजेपी मंडल डलहौजी के विस्तारक तरसेम शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के टिप्स दिए. वहीं, जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार हर वर्ग व क्षेत्र का एक समान विकास कर रही हैं.
डीएस ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना व प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई हैं. गृहणी सुविधा योजना के तहत डलहौजी विधानसभा हलके में पात्र लोगों को पांच हजार में रसोई गैस कनेक्शन निशुल्क बांटें गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जो लोग लाभान्वित होने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी सरकार की ओर से निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे. वहीं, प्रदेश सरकार ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर प्रदेश के हजारों बुजुर्गों को योजना का लाभ दिया गया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया. वहीं, डलहौजी हलके में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रवास जल्द होगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी हलके में मुख्यमंत्री करीब सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
इस दौरान बीजेपी मंडल महामंत्री देशराज बसंत, आईटी सेल संयोजक दीपक कालिया, एसटी मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र टंडन सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.