ETV Bharat / city

नग्यार में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

शिवा युवा क्लब नगयार द्वारा नग्यार में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव व बीसीसीआई के वरिष्ठ टीम चयन (Kabaddi competition started in Nagyar) समिति के सदस्य विशाल जगोता ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया और युवाओं से अपील की गई की वह खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लें.

Kabaddi competition started in Nagyar
नग्यार में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:21 PM IST

बिलासपुर: शिवा युवा क्लब नग्यार द्वारा नग्यार में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव व बीसीसीआई के वरिष्ठ टीम चयन समिति के सदस्य विशाल जगोता ने भी (Kabaddi competition started in Nagyar) शिरकत की.

शहीदों की याद आयोजित इस प्रतियोगिता में गांव के शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. इस (Shiva Youth Club Nagyar Bilaspur) अवसर पर अपने सम्बोधन में देवांश चन्देल ने कहा कि नगयार के शहीदों को सम्मानित कर युवा क्लब ने सराहनीय कार्य किया है. इन परिवारों के परिजनों को देख कर हमे गर्व महसूस होता है.

उन्होंने कहा कि युवा क्लब द्वारा कबड्डी का आयोजन करना उनकी सकारात्मक गतिविधियों को दर्शाता है. आज युवा नशे की आदत में पड़ता जा रहा है. नशे के सौदागर नई पीढ़ी को नशे की तरफ धकेल रहे है. ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को नशे से दूर रखें व खेलों के प्रति उनको (Families of martyrs honored in Nagyar) जगरूक करें.

वहीं, कार्यक्रम के मुख्यातिथि विशाल जगोता ने कहा कि जो कृतज्ञता शिवा क्लब ने शहीदों के प्रति दिखाई है, उससे पता चलता कि युवा क्लब देश भगत है. उन्होंने कहा कि नग्यार शहीदों की भूमि रही हैं और आज भी यहां के निवासी सेनाओं में देश की सेवा कर रहें हैं. उन्होंने नग्यार के युवाओं से अनुरोध किया कि सभी सन्तराम शर्मा व अन्य शहीदों के नक्शे कदम पर चलें व अपने देश की सेवा करें.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (MP Khel Mahakumbh Himachal) द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए सांसद खेल महाकुम्भ शुरू किया है. अब सांसद खेल महाकुम्भ के दूसरा सीजन शुरू हो रहा है. जिसमें क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेलों में लाखों के ईनाम खिलाड़ियों को दिए जा रहें है. ऐसे में युवा भी इन खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में एनपीएस कर्मचारी महासंघ की बैठक, संघ ने गेट मीटिंग को लेकर बनाई रणनीति

बिलासपुर: शिवा युवा क्लब नग्यार द्वारा नग्यार में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव व बीसीसीआई के वरिष्ठ टीम चयन समिति के सदस्य विशाल जगोता ने भी (Kabaddi competition started in Nagyar) शिरकत की.

शहीदों की याद आयोजित इस प्रतियोगिता में गांव के शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. इस (Shiva Youth Club Nagyar Bilaspur) अवसर पर अपने सम्बोधन में देवांश चन्देल ने कहा कि नगयार के शहीदों को सम्मानित कर युवा क्लब ने सराहनीय कार्य किया है. इन परिवारों के परिजनों को देख कर हमे गर्व महसूस होता है.

उन्होंने कहा कि युवा क्लब द्वारा कबड्डी का आयोजन करना उनकी सकारात्मक गतिविधियों को दर्शाता है. आज युवा नशे की आदत में पड़ता जा रहा है. नशे के सौदागर नई पीढ़ी को नशे की तरफ धकेल रहे है. ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को नशे से दूर रखें व खेलों के प्रति उनको (Families of martyrs honored in Nagyar) जगरूक करें.

वहीं, कार्यक्रम के मुख्यातिथि विशाल जगोता ने कहा कि जो कृतज्ञता शिवा क्लब ने शहीदों के प्रति दिखाई है, उससे पता चलता कि युवा क्लब देश भगत है. उन्होंने कहा कि नग्यार शहीदों की भूमि रही हैं और आज भी यहां के निवासी सेनाओं में देश की सेवा कर रहें हैं. उन्होंने नग्यार के युवाओं से अनुरोध किया कि सभी सन्तराम शर्मा व अन्य शहीदों के नक्शे कदम पर चलें व अपने देश की सेवा करें.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (MP Khel Mahakumbh Himachal) द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए सांसद खेल महाकुम्भ शुरू किया है. अब सांसद खेल महाकुम्भ के दूसरा सीजन शुरू हो रहा है. जिसमें क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेलों में लाखों के ईनाम खिलाड़ियों को दिए जा रहें है. ऐसे में युवा भी इन खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में एनपीएस कर्मचारी महासंघ की बैठक, संघ ने गेट मीटिंग को लेकर बनाई रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.