बिलासपुर: बिहार में एनडीए की सरकार और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव में मिली जीत के बाद आज पहली बार रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान बिलासपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा. इसको लेकर पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी की है.
सुरक्षा की दृष्टि से बाकायदा इंतजाम कर लिए गए हैं जिसके तहत पुलिस के करीब 150 जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाने सहित आम जनता की सहूलियत के मद्देनजर तैयारियां कर ली गई हैं. गोबिंद सागर झील के किनारे कहलूर खेल परिसर में स्थित हॉकी मैदान में होने वाले नड्डा के अभिनंदन समारोह स्थल पर जहां पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, वहीं, कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स से लेकर नड्डा के घर विजयपुर तक भी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.
इसके अलावा समारोह स्थल के आसपास स्थित घरों की छतों पर भी पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की डिटेल भी जुटा ली है. वहीं, शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा सहित एएसपी अमित शर्मा, डीएसपी हेडक्वार्टर संजय शर्मा ने अभिनंदन समारोह स्थल का जायजा लिया और वहां तैनात पुलिस जवानों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने एसपी दिवाकर शर्मा से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक ली और चर्चा भी की.
बता दें कि जेपी नड्डा आज बिलासपुर पहुंचने पर लुहणू में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा एम्स प्रोजेक्ट साइट के निरीक्षण भी करेंगे. एम्स विजिट के बाद नड्डा प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ सर्किट हाउस में ही दोपहर का भोजन करेंगे. भोजन करने के बाद नड्डा 04:30 बजे अपने घर विजयपुर के लिए रवाना होंगे.
ये़ भी पढ़ें: जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार