बिलासपुर: आम आदमी पार्टी हिमाचल में (Aam Aadmi Party Himachal) पंजाब की तरह 35 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट देकर विजय हासिल करके सरकार बनाएगी. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां आपस में फ्रेंडली मैच खेलती हुई 5-5 वर्ष के लिए सरकार बनाने में सफल (Surjeet Thakur targeted bjp and congress) होती रही. यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव व लोकप्रियता से घबराकर आम आदमी पार्टी का मिलकर विरोध कर रहे हैं. यह बात स्थानीय परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कही.
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि (President of Aam Aadmi Party Himachal) उनके कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. जहां उन्हें भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है, क्योंकि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. प्रदेश करीब 70 हजार करोड़ कर्ज बोझ तले दबा है जबकि विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्टों व अन्य स्टाफ की कमी के कारण लोगों को उपयुक्त रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं. जबकि शिक्षा संस्थानों में अध्यापकों की कमी के कारण शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है.
सुरजीत सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि (Surjeet Thakur targeted bjp) वे सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और यही कारण है कि चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव में संख्या तो आम आदमी पार्टी के काउंसलरों की अधिक थी लेकिन मेयर भाजपा का बना. उन्होंने कहा कि भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति करके सत्ता पाने के लिए हर अनुचित हथकंडा अपनाने से भी गुरेज नहीं करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वर्षों से रुकी सभी सुविधाएं प्रदेश में उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता रहेगी और शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर लोकतंत्रीय परंपराओं को जीवित रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Aam Aadmi Party Himachal: 'AAP के दबाव में आकर सीएम जयराम ने की स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा'