ETV Bharat / city

बिलासपुर में बाइक और ट्रक की टक्कर, हादसे में एक घायल - बिलासपुर के नमहोल में बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर

बिलासपुर में बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है.

bike and truck collision in bilaspur
बिलासपुर में बाइक और ट्रक की टक्कर,
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:27 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के नमहोल में बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार घायल की पहचान अर्जुन कुमार गांव ठरेहला (पंजैल डाकघर कला) नमहोल के रूप में हुई है. बता दें कि ट्रक नं HP62A-6573 जो कि किरतपुर से दाड़लाघाट की तरफ जा रहा था और HP 24B-3118 बाइक चालक बरहमपुखर की ओर जा रहा था. तभी नमहोल के अगले मोड़ पर ही युवक की बाइक स्किड होकर ट्रक के पिछले टायर के नीचे चली गई. हादसे में युवक को काफी चोटें आईं हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, नमहोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-शिमला के सुन्नी में महाशीर हैचरी व कॉर्प प्रजनन इकाई होगी स्थापित, देश से विलुप्त हो रही प्रजाति

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के नमहोल में बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार घायल की पहचान अर्जुन कुमार गांव ठरेहला (पंजैल डाकघर कला) नमहोल के रूप में हुई है. बता दें कि ट्रक नं HP62A-6573 जो कि किरतपुर से दाड़लाघाट की तरफ जा रहा था और HP 24B-3118 बाइक चालक बरहमपुखर की ओर जा रहा था. तभी नमहोल के अगले मोड़ पर ही युवक की बाइक स्किड होकर ट्रक के पिछले टायर के नीचे चली गई. हादसे में युवक को काफी चोटें आईं हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, नमहोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-शिमला के सुन्नी में महाशीर हैचरी व कॉर्प प्रजनन इकाई होगी स्थापित, देश से विलुप्त हो रही प्रजाति

Intro:बिलासपुर के नमहोल के पास बाइक सवार जा गुस्सा ट्रक के नीचे घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया है बताया जा रहा है कि बाइक चालक की हालत नाजुक बनी हुई हैBody:AvConclusion:बिलासपुर के नमहोल के पास बाइक सवार जा गुस्सा ट्रक के नीचे घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया है बताया जा रहा है कि बाइक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है

बिलासपुर


नमहोल के साथ एक बाइक सवार ट्रक की नीचे की जा गुस्सा जिसमे बाइक चालक घायल हो गया है बताया जा रहा है कि बाइक चालक अपनी बाइक से स्किट हो गया और ट्रक के टायर के नीचे जा गुस्सा जिससे बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को उपचार के लिए पीएचसी नमहोल ले जाया गया जंहा से उपचार के बाद हालत को देख कर उसे जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है
बता दे ट्रक नं HP62A-6573 जो कि किरतपुर
से दाड़लाघाट की ओर जा रहा था और HP 24B-3118 बाइक चालक बरहमपुखर की ओर जा रहा था

कि नमहोल के अगले मोड़ पर ट्रक की पिछले टायर के नीचे जा गुस्सा जिससे बाइक थोड़ी दूर तक रगड़ती हुई चली गई


घायल चालक वाईक सवार की पहचान अर्जुन कुमार सपुत्र श्री रणजीत सिंह गांव ठरेहला (पंजैल डाकघर कला,) नम्होल के रूप में मैं हुई है

नमहोल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.