बिलासपुर: जिला बिलासपुर के नमहोल में बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार घायल की पहचान अर्जुन कुमार गांव ठरेहला (पंजैल डाकघर कला) नमहोल के रूप में हुई है. बता दें कि ट्रक नं HP62A-6573 जो कि किरतपुर से दाड़लाघाट की तरफ जा रहा था और HP 24B-3118 बाइक चालक बरहमपुखर की ओर जा रहा था. तभी नमहोल के अगले मोड़ पर ही युवक की बाइक स्किड होकर ट्रक के पिछले टायर के नीचे चली गई. हादसे में युवक को काफी चोटें आईं हैं.
वहीं, नमहोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.