ETV Bharat / city

हिमाचल के खिलाड़ी International Coaches से लेंगे प्रशिक्षण, अगले माह तक हो सकती है नियुक्ति - Players in Himachal Pradesh

स्पोर्ट्स से जुड़े खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश में अब जल्द ही नेशनल व इंटरनेशनल कोच सूबे के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को अगले माह कोच मिलने (National or International Coaches in Himachal) जा रहे हैं. जिसको लेकर खेल निदेशालय की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

National or International Coaches in Himachal
खेल निदेशक राजेश शर्मा
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 4:42 PM IST

बिलासपुर: स्पोर्ट्स से जुड़े खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश में अब जल्द ही नेशनल व इंटरनेशनल कोच सूबे के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को अगले माह कोच मिलने जा रहे हैं. जिसको लेकर खेल निदेशालय की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं और प्रदेश के जिन्ह-जिन्ह स्थानों में कोच के पद खाली चले हुए हैं, उसका सारा खाका तैयार करके केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. खबर की पुष्टि खेल निदेशक राजेश शर्मा ने की है.

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में इस समय कोच व जिला खेल अधिकारी के पद काफी खाली चले हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के (National or International Coaches in Himachal)आंकड़ों की बात करें (Vacant posts of sports officer in HP) तो यहां पर लगभग 60 के करीब कोच के पद खाली हैं. जिसमें हाॅकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल सहित एथेलेटिक्स शामिल है. वहीं, आपको यह भी बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर व उना में स्टेट स्पोर्ट्स होस्टल हैं. जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ी हाॅकी, हैंडबॉल व वॉलीबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं, बिलासपुर जिले की बात करें तो यहां से कबड्डी के लगभग 5 से 10 खिलाड़ी नेशनल लेवल सहित भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन सुविधाएं कम होने के चलते खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण न मिलने कारण हिमाचल के खिलाड़ी कुछ खेलों में पीछे रह रहे हैं.

खेल निदेशक राजेश शर्मा

प्रदेश सरकार करेगी कोच की भर्ती: वहीं, कोच के पद भी खाली होने के चलते यहां पर खिलाड़ी सही प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे हैं. आपको बता दें कि बिलासपुर के साई होस्टल से कुछ समय पहले हैंडबॉल खेल को शिफ्ट किया गया था, क्योंकि यहां पर कोच न होने के चलते खिलाड़ियों को पंजाब शिफ्ट किया गया. वहीं, दूसरी ओर बिलासपुर से हाॅकी खेल को भी ऊना में शिफ्ट किया गया, क्योंकि हाॅकी का भी कोच न होने के चलते खिलाड़ियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में खेल को अधिक तव्वजो देने के चलते अब प्रदेश सरकार कोच की भर्ती करने जा रही है. वहीं, आपको यह भी बता दें कि प्रदेश में सभी जिलों में कोचिस का सारा डाटा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी मांगा हुआ है. जिनकी ओर से यह भी ऐलान किया गया है कि अगले माह प्रदेशभर के सभी जिलों में नेशनल व इंटरनेशनल कोच की नियुक्ति की जाएगी.

प्रदेश में हैं मात्र तीन जिला खेल अधिकारी: जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में (Players in Himachal Pradesh) मात्र बिलासपुर, चंबा व शिमला में है जिला खेल अधिकारी है. बाकि अन्य प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारी के तौर पर कोच को ही जिला खेल अधिकारी का पदभार सौंपा गया है. खेल विभाग का कहना है कि जिला खेल अधिकारी की नियुक्तियों को लेकर सरकार से चर्चा जारी है.

क्या कहते हैं खेल निदेशक राजेश शर्मा: अगले माह से प्रदेश में नेशनल व इंटरनेशनल कोच की भर्ती प्रदेश के सभी जिलों में होने जा रही है. हिमाचल में कोच की काफी कमी है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है. कोच के पदों की सारी डिटेल केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजी गई है, अगले महीने से हिमाचल में कोच नियुक्ति होने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें: 25 June 1975 Emergency in India की वह काली रात मेरे देश में दोबारा फिर कभी न आए: डॉ. राजीव बिंदल

बिलासपुर: स्पोर्ट्स से जुड़े खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश में अब जल्द ही नेशनल व इंटरनेशनल कोच सूबे के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को अगले माह कोच मिलने जा रहे हैं. जिसको लेकर खेल निदेशालय की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं और प्रदेश के जिन्ह-जिन्ह स्थानों में कोच के पद खाली चले हुए हैं, उसका सारा खाका तैयार करके केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. खबर की पुष्टि खेल निदेशक राजेश शर्मा ने की है.

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में इस समय कोच व जिला खेल अधिकारी के पद काफी खाली चले हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के (National or International Coaches in Himachal)आंकड़ों की बात करें (Vacant posts of sports officer in HP) तो यहां पर लगभग 60 के करीब कोच के पद खाली हैं. जिसमें हाॅकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल सहित एथेलेटिक्स शामिल है. वहीं, आपको यह भी बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर व उना में स्टेट स्पोर्ट्स होस्टल हैं. जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ी हाॅकी, हैंडबॉल व वॉलीबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं, बिलासपुर जिले की बात करें तो यहां से कबड्डी के लगभग 5 से 10 खिलाड़ी नेशनल लेवल सहित भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन सुविधाएं कम होने के चलते खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण न मिलने कारण हिमाचल के खिलाड़ी कुछ खेलों में पीछे रह रहे हैं.

खेल निदेशक राजेश शर्मा

प्रदेश सरकार करेगी कोच की भर्ती: वहीं, कोच के पद भी खाली होने के चलते यहां पर खिलाड़ी सही प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे हैं. आपको बता दें कि बिलासपुर के साई होस्टल से कुछ समय पहले हैंडबॉल खेल को शिफ्ट किया गया था, क्योंकि यहां पर कोच न होने के चलते खिलाड़ियों को पंजाब शिफ्ट किया गया. वहीं, दूसरी ओर बिलासपुर से हाॅकी खेल को भी ऊना में शिफ्ट किया गया, क्योंकि हाॅकी का भी कोच न होने के चलते खिलाड़ियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में खेल को अधिक तव्वजो देने के चलते अब प्रदेश सरकार कोच की भर्ती करने जा रही है. वहीं, आपको यह भी बता दें कि प्रदेश में सभी जिलों में कोचिस का सारा डाटा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी मांगा हुआ है. जिनकी ओर से यह भी ऐलान किया गया है कि अगले माह प्रदेशभर के सभी जिलों में नेशनल व इंटरनेशनल कोच की नियुक्ति की जाएगी.

प्रदेश में हैं मात्र तीन जिला खेल अधिकारी: जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में (Players in Himachal Pradesh) मात्र बिलासपुर, चंबा व शिमला में है जिला खेल अधिकारी है. बाकि अन्य प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारी के तौर पर कोच को ही जिला खेल अधिकारी का पदभार सौंपा गया है. खेल विभाग का कहना है कि जिला खेल अधिकारी की नियुक्तियों को लेकर सरकार से चर्चा जारी है.

क्या कहते हैं खेल निदेशक राजेश शर्मा: अगले माह से प्रदेश में नेशनल व इंटरनेशनल कोच की भर्ती प्रदेश के सभी जिलों में होने जा रही है. हिमाचल में कोच की काफी कमी है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है. कोच के पदों की सारी डिटेल केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजी गई है, अगले महीने से हिमाचल में कोच नियुक्ति होने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें: 25 June 1975 Emergency in India की वह काली रात मेरे देश में दोबारा फिर कभी न आए: डॉ. राजीव बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.