बिलासपुरः घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने वीरवार को मंत्री पद की शपथ ली. जिसके बाद घुमारवीं के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली. इस दौरान घुमारवीं शहर के गांधी चौक पर युवाओं ने नारे लगाए. समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की.
गौर रहे कि जयराम सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को हुआ. लंबे इंतजार के बाद जयराम सरकार में तीन नए मंत्री शामिल हुए. राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. घुमारवीं की जनता के लिए यह ऐहतिहासिक पल है. राजेंद्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्रे से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. कैबिनेट मंत्री बनने वाले गर्ग पहले ऐसे विधायक होंगे, जो पहली बार जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं. आज तक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से कोई भी उम्मीदवार 10435 वोटों से नहीं जीता है और न ही किसी को मंत्री पद मिला है.
गर्ग शुरू से ही पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छे रहे थे. उन्होंने एमएससी बॉटनी में गोल्ड मेडल हासिल किया है. गर्ग ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की थी. घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की नई परिभाषा लिखने वाले गर्ग को मंत्री पद मिलने के बाद जिला के लोगों में खुशी की लहर है.
बता दें कि घुमारवीं से विधायक राजेंद्र गर्ग का मंत्री पद में जगह बनाना सबके लिए चौंकाने वाला फैसला रहा. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र गर्ग ने पहली बार बीजेपी के टिकट पर घुमारवीं विधानसभा से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में वह कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र धर्माणी से हार गए थे. वहीं, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और उन्होंने इस बार अपने प्रतिद्वंदी राजेश धर्माणी को हराकर पहली बार विधायक का चुनाव जीता. राजेंद्र गर्ग को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का खास माना जाता है. वहीं, राजेंद्र गर्ग लंबे समय तक संघ के कार्यकर्ता भी रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जाखू में कोरोना के 3 नए मामले, जिला में 97 हुए एक्टिव केस