ETV Bharat / city

9 अप्रैल को हिमाचल आ रहे जेपी नड्डा, ये रहेगा शेड्यूल

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का उनके गृह जिला बिलासपुर में भव्य स्वागत किया (JP Nadda coming to Himachal) जाएगा. भाजपा ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन करने के लिए योजना को अंतिम रूप दे दिया है. जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया (JP Nadda Himachal tour) गया है.

JP Nadda coming to Himachal
हिमाचल आ रहे जेपी नड्डा
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 5:57 PM IST

बिलासपुर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का उनके गृह जिला बिलासपुर में भव्य स्वागत किया (JP Nadda coming to Himachal) जाएगा. भाजपा ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन करने के लिए योजना को अंतिम रूप दे दिया है. बिलासपुर के प्रवास के दौरान नड्डा बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज (Hydro Engineering College in Bandla) का निरीक्षण भी करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश ठाकुर ने बताया कि जेपी नड्डा 9 अप्रैल को हिमाचल आ रहे हैं.

वह पहले दिन शिमला में विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में भाग लेने के बाद 10 अप्रैल को अपने गृह जिला बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान दोपहर के समय टुटू में भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल द्वारा भी उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद दाड़लाघाट में अर्की भाजपा मंडल (Arki BJP Mandal) तथा नम्होल में नैना देवी भाजपा मंडल द्वारा उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया जाएगा. दाड़लाघाट से नम्होल के बीच भराड़ीघाट के साथ लगते दसेरन में नड्डा बूथ की बैठक में भी भाग लेंगे.

स्वदेश ठाकुर ने बताया कि नम्होल के बाद जेपी नड्डा ब्रह्मपुखर होते हुए बंदला जाएंगे. बंदला में वह हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज का निरीक्षण करेंगे. बंदला के बाद सिहड़ा व कोठी चैक में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता, जबकि घुमाणी में घुमारवीं भाजपा मंडल व भगेड़ में झंडूता भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. भगेड़ से उनका विजयपुर में अपने घर जाने का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि नड्डा के स्वागत के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उससे पहले 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इस दिन हिमाचल आएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोलन और शिमला में करेंगे रोड शो

बिलासपुर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का उनके गृह जिला बिलासपुर में भव्य स्वागत किया (JP Nadda coming to Himachal) जाएगा. भाजपा ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन करने के लिए योजना को अंतिम रूप दे दिया है. बिलासपुर के प्रवास के दौरान नड्डा बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज (Hydro Engineering College in Bandla) का निरीक्षण भी करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश ठाकुर ने बताया कि जेपी नड्डा 9 अप्रैल को हिमाचल आ रहे हैं.

वह पहले दिन शिमला में विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में भाग लेने के बाद 10 अप्रैल को अपने गृह जिला बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान दोपहर के समय टुटू में भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल द्वारा भी उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद दाड़लाघाट में अर्की भाजपा मंडल (Arki BJP Mandal) तथा नम्होल में नैना देवी भाजपा मंडल द्वारा उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया जाएगा. दाड़लाघाट से नम्होल के बीच भराड़ीघाट के साथ लगते दसेरन में नड्डा बूथ की बैठक में भी भाग लेंगे.

स्वदेश ठाकुर ने बताया कि नम्होल के बाद जेपी नड्डा ब्रह्मपुखर होते हुए बंदला जाएंगे. बंदला में वह हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज का निरीक्षण करेंगे. बंदला के बाद सिहड़ा व कोठी चैक में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता, जबकि घुमाणी में घुमारवीं भाजपा मंडल व भगेड़ में झंडूता भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. भगेड़ से उनका विजयपुर में अपने घर जाने का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि नड्डा के स्वागत के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उससे पहले 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इस दिन हिमाचल आएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोलन और शिमला में करेंगे रोड शो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.