ETV Bharat / city

बिलासपुर में एम्स निर्माण को लेकर झंडूता MLA ने दी चेतावनी, बोले- बेवजह भ्रांतियां न फैलाएं

author img

By

Published : Mar 20, 2019, 5:07 PM IST

बिलासपुर में एम्स निर्माण को लेकर झंडूता MLA ने दी चेतावनी 'पढ़े-लिखे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भ्रांतियां मत फैलाएं' 'कानूनी रूप से प्रदेश सरकार ने हर तरह से तैयार'

जीत राम कटवाल, विधायक

बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के मामले को लेकर चेतावनी दी है.

jeet ram katwal, mla
जीत राम कटवाल, विधायक

बिलासपुर में बार एसोसिएशन के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भ्रांतियां मत फैलाएं. इस संदर्भ में पहली अप्रैल को प्रदेश सरकार एक तरफा रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी.

जीत राम कटवाल, विधायक

कटवाल ने कहा कि बेवजह भ्रांतियां फैलाने से समाज के साथ देश का विकास बाधित होता है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बिलासपुर में एम्स बनने से बिलासपुरवासियों को ही नहीं ब्लकि पूरे प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है.

उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाना बड़े गर्व का विषय है. कोठीपुरा में एम्स निर्माण से प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य की जनता को भी लाभ मिलेगा.

विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि कोठीपुरा में निर्मित हो रहे एम्स के निर्माण में भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. कानूनी रूप से प्रदेश सरकार ने हर तरह से तैयारी कर ली है. इसबारे में उनके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं.

बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के मामले को लेकर चेतावनी दी है.

jeet ram katwal, mla
जीत राम कटवाल, विधायक

बिलासपुर में बार एसोसिएशन के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भ्रांतियां मत फैलाएं. इस संदर्भ में पहली अप्रैल को प्रदेश सरकार एक तरफा रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी.

जीत राम कटवाल, विधायक

कटवाल ने कहा कि बेवजह भ्रांतियां फैलाने से समाज के साथ देश का विकास बाधित होता है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बिलासपुर में एम्स बनने से बिलासपुरवासियों को ही नहीं ब्लकि पूरे प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है.

उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाना बड़े गर्व का विषय है. कोठीपुरा में एम्स निर्माण से प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य की जनता को भी लाभ मिलेगा.

विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि कोठीपुरा में निर्मित हो रहे एम्स के निर्माण में भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. कानूनी रूप से प्रदेश सरकार ने हर तरह से तैयारी कर ली है. इसबारे में उनके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Wed, Mar 20, 2019, 3:36 PM
Subject: विधायक जीत राम कटवाल के बिलासपुर में अनौपचारिक वार्ता के दृश्य।
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>




लोकेशन - बिलासपुर। 

स्लग -झंडूता विधान सभा चुनाव क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन  एम्स के मांमले  को लेकर दी चेतावनी पढ़े -लिखे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए  मत फैलाएं भ्रानितां , पहली अप्रैल को प्रदेश सरकार एक तरफा रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रखेगी अपना पक्ष   बेवजह भ्रांतियां फैलाने  से समाज के साथ देश का विकास होता है बाधित  बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स का निर्माण कार्य है प्रगति पर। 

ऐ /आई -विधायक जीत राम कटवाल के बिलासपुर में अनौपचारिक वार्ता के दृश्य। 

वी /ओ-बिलासपुर में बार एसोसिएशन में  अधिवक्ताओं के साथ झंडूता विधान सभा चुनाव क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने  कोठीपुरा में निर्माणाधीन  एम्स के मांमले  को लेकर  चेतावनी देते हुए कहा कि पढ़े -लिखे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए   भ्रानितां मत फैलाएं। इस संदर्भ में    पहली अप्रैल को प्रदेश सरकार एक तरफा रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।  बेवजह भ्रांतियां फैलाने  से समाज के साथ देश का विकास बाधित होता है। उन्होंने कहा कि  बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स का निर्माण कार्य  प्रगति पर है। उन्होंने कहा बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स निर्माण बिलासपुर वासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश वासियों को गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाना बड़े गर्व का विषय है। बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स  निर्माण से प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य की जनता भी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से पेड़ कटान को रोकने के लिए तीस मार्च तक एक तरफा रोक थी जिस बारे पहली अप्रैल को प्रदेश सरकार अपना पक्ष रखेगी। बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्मित हो  रहे एम्स के निर्माण को भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न   नहीं होगी। कानूनी रूप से  प्रदेश सरकार ने हर तरह से तैयारी कर ली है। इस  बारे  उनके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं। 

फीडबैक -
(1)-जीत राम कटवाल ,विधायक झंडूत्ता विधान सभा चुनाव क्षेत्र। (बाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.