ETV Bharat / city

दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता - Indian womens team in Asian Youth Beach Handball Championship

दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम (Indian womens team in Asian Youth Beach Handball Championship) ने शानदार प्रदर्शन किया. यूथ एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद अब थाईलैंड में दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता है.

2nd Asian Youth Beach Handball Championship
यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:00 PM IST

बिलासपुर: जूनियर महिला एशियन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और यूथ एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद अब थाईलैंड में दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता है. भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के रजत पदक हासिल करने पर हैंडबॉल जगत में खुशी की लहर है. भारतीय ओलम्पिक्स संघ के कोषाध्यक्ष व भारतीय हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर आनेदश्वर पांडे, भारतीय हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष जगनमोहन राव, महासचिव तेजराज सिंह, कोशाध्यक्ष विनय सिंह, हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा ने भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को बधाई दी है.

इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगली प्रतिगोगिताओं में भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल जीतेंगे. भारतीय ओलम्पिक्स संघ के कोषाध्यक्ष और भारतीय हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर आनेदश्वर पांडे ने कहा कि दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम (Indian womens team in Asian Youth Beach Handball Championship) ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने पहला मैच थाईलैंड से 2-0 से जीता, जिसमें पहले हाफ में 16-15 व दूसरे हाफ में 13-12 स्कोर रहा। दूसरा मैच हॉन्गकॉन्ग से 2-0 से जीता जिसमें पहले हाफ में 15-9 व दूसरे हाफ में 14-12 स्कोर रहा.

2nd Asian Youth Beach Handball Championship
यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता

उन्होंने कहा कि सीमित सुविधाओं के बावजूद भी भारतीय हैंडबॉल टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ कोच भी बधाई के पात्र है. डॉक्टर पांडे ने कहा कि इस टीम 4 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की थी, जिनका हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. संजना, जस्सी व वंशिका ने जहां गोल पर गोल दाग कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.

वहीं, गोल किपर चेतना ने भी एक के बाद एक गोल रोककर विरोधी खिलाड़ियों को सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने बताया कि कनिष्ठ महिला एशियन प्रतियोगिता में स्वर्ण जितने के बाद भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुआ है. उन्होंने टीम सदस्यों, कोच व मेनेजर को बधाई दी. हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष (President of the Himachal Pradesh Handball Federation) भरत साहनी व कोशाध्यक्ष टीपी चोपड़ा ने भी टीम को बधाई दी. वहीं, जीत का श्रेय मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता को दिया.

2nd Asian Youth Beach Handball Championship
यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता

उन्होंने कहा कि नर्सरी की खिलाड़ियों ने देश विदेश में हैंडबॉल संघ, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी, कोच स्नेहलता का नाम रोशन किया है. मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने कहा कि उनकी खिलाड़ी सुबह शाम बहुत मेहनत करती हैं. यही कारण है कि वह देश की टीम खेलते हुए मेडल जीतकर देश विदेश में नर्सरी का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि उनकी खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप व ओलम्पिक्स में देश के लिए मेडल लेकर आएं. भारतीय महिला टीम के रजत पदक जीतने पर मोरसिंघी पंचायत, बीसीसीआई सदस्य विशाल जगोता समेत कई लोगों ने बधाई दी है.

बिलासपुर: जूनियर महिला एशियन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और यूथ एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद अब थाईलैंड में दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता है. भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के रजत पदक हासिल करने पर हैंडबॉल जगत में खुशी की लहर है. भारतीय ओलम्पिक्स संघ के कोषाध्यक्ष व भारतीय हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर आनेदश्वर पांडे, भारतीय हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष जगनमोहन राव, महासचिव तेजराज सिंह, कोशाध्यक्ष विनय सिंह, हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा ने भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को बधाई दी है.

इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगली प्रतिगोगिताओं में भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल जीतेंगे. भारतीय ओलम्पिक्स संघ के कोषाध्यक्ष और भारतीय हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर आनेदश्वर पांडे ने कहा कि दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम (Indian womens team in Asian Youth Beach Handball Championship) ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने पहला मैच थाईलैंड से 2-0 से जीता, जिसमें पहले हाफ में 16-15 व दूसरे हाफ में 13-12 स्कोर रहा। दूसरा मैच हॉन्गकॉन्ग से 2-0 से जीता जिसमें पहले हाफ में 15-9 व दूसरे हाफ में 14-12 स्कोर रहा.

2nd Asian Youth Beach Handball Championship
यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता

उन्होंने कहा कि सीमित सुविधाओं के बावजूद भी भारतीय हैंडबॉल टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ कोच भी बधाई के पात्र है. डॉक्टर पांडे ने कहा कि इस टीम 4 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की थी, जिनका हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. संजना, जस्सी व वंशिका ने जहां गोल पर गोल दाग कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.

वहीं, गोल किपर चेतना ने भी एक के बाद एक गोल रोककर विरोधी खिलाड़ियों को सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने बताया कि कनिष्ठ महिला एशियन प्रतियोगिता में स्वर्ण जितने के बाद भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुआ है. उन्होंने टीम सदस्यों, कोच व मेनेजर को बधाई दी. हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष (President of the Himachal Pradesh Handball Federation) भरत साहनी व कोशाध्यक्ष टीपी चोपड़ा ने भी टीम को बधाई दी. वहीं, जीत का श्रेय मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता को दिया.

2nd Asian Youth Beach Handball Championship
यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता

उन्होंने कहा कि नर्सरी की खिलाड़ियों ने देश विदेश में हैंडबॉल संघ, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी, कोच स्नेहलता का नाम रोशन किया है. मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने कहा कि उनकी खिलाड़ी सुबह शाम बहुत मेहनत करती हैं. यही कारण है कि वह देश की टीम खेलते हुए मेडल जीतकर देश विदेश में नर्सरी का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि उनकी खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप व ओलम्पिक्स में देश के लिए मेडल लेकर आएं. भारतीय महिला टीम के रजत पदक जीतने पर मोरसिंघी पंचायत, बीसीसीआई सदस्य विशाल जगोता समेत कई लोगों ने बधाई दी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.