बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे. सबसे पहले नितिन ने आराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर में अपने पिता राजेंद्र कुमार और बिलासपुर के समाजसेवी अविनाश कपूर के साथ माथा टेका. साथ ही, उन्होंने मंदिर में आयोजित अटूट भंडारे में बिलासपुरी धाम का स्वाद चखा.
मीडिया से बातचीत करते हुए नितिन कुमार ने कहा कि वर्ष 2011 में वह बाबा नाहर सिंह के मंदिर में आए थे और अब 11 साल बाद फिर से यहां पर आने का मौका मिला है. यहां आकर मन को शांति मिलती है और इनकी खूब कृपा बरस रही है. उन्होंने बताया कि अब वह वर्ल्ड टूर पर जा रहे हैं, जिसमें सबसे पहले साउथ अफ्रीका का टूअर है. इसके लिए वह 2 दिन में रवाना हो रहे हैं. इसके बाद यूएसए व कनाडा के टूअर पर भी जाएंगे.
नितिन कुमार ने अनौपचारिक रूप से बातचीत करते हुए बताया कि बहुत सारे ऐसे गीत हैं, जिनके शूटिंग में डबिंग कोविड के चलते रुकी हुई थी, अब उन पर काम चल रहा है. जल्द ही वह एक टीवी चैनल के रियलिटी शो में भी नजर आएंगे. जिसको लेकर उनकी पूरी तैयारियां हो चुकी है और जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें कि सोमवार को नलवाड़ी मेले (bilaspur state level nalwadi fair) की दूसरी सांस्कृतिक संध्या (cultural program organized in bilaspur) में कलाकारों ने खूब धमाल मचाया. शाम को शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या में आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा (vice chairman of disaster management board randhir sharma) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी. मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे रणधीर शर्मा को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय द्वारा स्मृति चिन्ह व शॉल टोपी पहना कर सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या