बिलासपुरः जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत लैहड़ीसरेल के गांव दमेहड़ा में दिवाली की रात एक पशुशाला में आग लग गई. इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
आग का लगने का कारण आतिशबाजी बताया जा रहा है. लोगों ने जब पशुशाला में आग लगी हुई देखी तो फायर बिग्रेड की गाड़ी को फोन करके सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. सूचने मिलने पर थाना भराड़ी की पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पशुशाला के मालिक अरुण कुमार ने बताया कि आग में इमारती लकड़ी व तूड़ी जल कर राख हो गई है. उन्होंने बताया कि इस आग में करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़े- पार्वती परियोजना की टनल में हो रही लीकेज का कारण नहीं ढूंढ सका NHPC, दहशत में लोग