ETV Bharat / city

बिलासपुर सिविल अस्पताल में सुविधाओं की कमी, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना - बिलासपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट

बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बिलासपुर अस्पताल में सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी. चार साल से ज्यादा समय हो गया. लेकिन, एक रेडियोलॉजिस्ट नहीं है.

former sadar mla bambar thakur
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 3:53 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं और जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने मौजूद सदर विधायक सुभाष ठाकुर पर निशाना साधा है. साथ ही, बिलासपुर शहर में हाउस टैक्स को लेकर भी कई सवाल उठाए.

शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस (mla bambar thakur press confrence) के दौरान पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बिलासपुर अस्पताल में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध थी. लेकिन, आज चार साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बिलासपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं है और सिटी स्कैन मशीन लंबे समय से शराब पड़ी है. जिसे आज तक ठीक नहीं करवाया जा सका.

बंबर ठाकुर ने कहा कि अब चुनावी समय में सिटी स्कैन की मशीन लेकर आए और वह भी ठेकेदार को दे दी. ताकि, जनता को लूटा जा सके. वहीं, पांच महीने से फोरलेन कार्य में लगी कंपनी बिलासपुर के राहियां के पास अवैध खनन कर रही है. यही नहीं विधायक के रिश्तेदार गलत तरीके से सीर खड्ड से पत्थर उठाकर कंपनी को दे रहे हैं. बिना एम फार्म के कार्य हो रहा है और माइनिंग अधिकारी भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.



सदर पूर्व विधायक ने कहा कि अवैध खनन व बिलासपुर में जारी भ्रष्टाचार के विषय को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेगी. साथ ही उपायुक्त के माध्यम से गर्वनर को भी एक ज्ञापन भेजा जाएगा. ताकि, बिलासपुर जिले में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती के बाद महिला की हत्या करने पहुंचा युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और सल्फास की गोलियां बरामद

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं और जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने मौजूद सदर विधायक सुभाष ठाकुर पर निशाना साधा है. साथ ही, बिलासपुर शहर में हाउस टैक्स को लेकर भी कई सवाल उठाए.

शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस (mla bambar thakur press confrence) के दौरान पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बिलासपुर अस्पताल में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध थी. लेकिन, आज चार साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बिलासपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं है और सिटी स्कैन मशीन लंबे समय से शराब पड़ी है. जिसे आज तक ठीक नहीं करवाया जा सका.

बंबर ठाकुर ने कहा कि अब चुनावी समय में सिटी स्कैन की मशीन लेकर आए और वह भी ठेकेदार को दे दी. ताकि, जनता को लूटा जा सके. वहीं, पांच महीने से फोरलेन कार्य में लगी कंपनी बिलासपुर के राहियां के पास अवैध खनन कर रही है. यही नहीं विधायक के रिश्तेदार गलत तरीके से सीर खड्ड से पत्थर उठाकर कंपनी को दे रहे हैं. बिना एम फार्म के कार्य हो रहा है और माइनिंग अधिकारी भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.



सदर पूर्व विधायक ने कहा कि अवैध खनन व बिलासपुर में जारी भ्रष्टाचार के विषय को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेगी. साथ ही उपायुक्त के माध्यम से गर्वनर को भी एक ज्ञापन भेजा जाएगा. ताकि, बिलासपुर जिले में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती के बाद महिला की हत्या करने पहुंचा युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और सल्फास की गोलियां बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.