ETV Bharat / city

नैना देवी में वन विभाग की कार्रवाई, खैर के 96 लॉग्स बरामद - Forest Department caught 96 logs of Khair in Naina Devi

नैना देवी में वन विभाग ने खैर के 96 लॉग्स पकड़े. नैना देवी हल्के की चार पंचायतों में अवैध तरीके से खैर कटान की सूचना विभाग को मिली थी. सूचना पर बीओ रतनपुर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने छड़ोल, कल्लर और कचोली बीट में छापेमारी की.

Forest Department caught 96 logs
नैना देवी में वन विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:26 PM IST

बिलासपुरः प्रदेश में अवैध कटान को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है. समय-समय पर वन माफियाओं पर विभाग कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात वन विभाग की टीम ने नैना देवी हल्के में कार्रवाई की है.

नैना देवी हल्के की चार पंचायतों में अवैध तरीके से खैर कटान की सूचना विभाग को मिली थी. सूचना पर बीओ रतनपुर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने छड़ोल, कल्लर और कचोली बीट में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मौके से खैर के पेड़ों के 96 लॉग्स बरामद किए. इसकी बाजार में लाखों में कीमत बताई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

मामले की जानकारी देते हुए रतनपुर ब्लॉक के बीओ नरेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले खेर के लॉग्स को टीम ने अपने कब्जे में लेकर अवैध कटान अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेः ट्रंप और मोदी देखेंगे हिमाचल की सिरमौरी नाटी, 7 सदस्‍यीय दल जाएगा अहमदाबाद

बिलासपुरः प्रदेश में अवैध कटान को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है. समय-समय पर वन माफियाओं पर विभाग कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात वन विभाग की टीम ने नैना देवी हल्के में कार्रवाई की है.

नैना देवी हल्के की चार पंचायतों में अवैध तरीके से खैर कटान की सूचना विभाग को मिली थी. सूचना पर बीओ रतनपुर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने छड़ोल, कल्लर और कचोली बीट में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मौके से खैर के पेड़ों के 96 लॉग्स बरामद किए. इसकी बाजार में लाखों में कीमत बताई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

मामले की जानकारी देते हुए रतनपुर ब्लॉक के बीओ नरेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले खेर के लॉग्स को टीम ने अपने कब्जे में लेकर अवैध कटान अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेः ट्रंप और मोदी देखेंगे हिमाचल की सिरमौरी नाटी, 7 सदस्‍यीय दल जाएगा अहमदाबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.