बिलासपुरः प्रदेश में अवैध कटान को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है. समय-समय पर वन माफियाओं पर विभाग कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात वन विभाग की टीम ने नैना देवी हल्के में कार्रवाई की है.
नैना देवी हल्के की चार पंचायतों में अवैध तरीके से खैर कटान की सूचना विभाग को मिली थी. सूचना पर बीओ रतनपुर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने छड़ोल, कल्लर और कचोली बीट में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मौके से खैर के पेड़ों के 96 लॉग्स बरामद किए. इसकी बाजार में लाखों में कीमत बताई जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए रतनपुर ब्लॉक के बीओ नरेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले खेर के लॉग्स को टीम ने अपने कब्जे में लेकर अवैध कटान अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेः ट्रंप और मोदी देखेंगे हिमाचल की सिरमौरी नाटी, 7 सदस्यीय दल जाएगा अहमदाबाद