बिलासपुर: सदर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने वर्तमान विधायक सुभाष ठाकुर पर जमकर हमला (Bumber Thakur on Subhash Kumar) बोला है. उन्होंने कहा कि विकास के मामलों में 4 वर्षों तक सोये रहने के बाद अब सत्ताधारी नेता अरबों रुपए के प्रोजेक्ट चलाए जाने की घोषणाएं करके बेबुनियाद विकास कार्यों की घोषणाएं करने में व्यस्त हो गए हैं.
बंबर ठाकुर ने कहा कि इस सदर विधानसभा क्षेत्र (Sadar Assembly Constituency) में चार वर्ष तक सत्ताधारी नेताओं ने एक ईंट तक नहीं लगाई और अब उपचुनावों में करारी हार के बाद अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में अपनी स्पष्ट हार सामने पाकर एक ओर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लुहणू से बंदला धार को 150 करोड़ रुपए के रोपवे बनाने तो दूसरी ओर मारकंड से बंदला धार में टनल खोद कर मेन-मार्केट बिलासपुर से फोरलेन का निर्माण करने की अरबों रुपए की घोषणाएं की जाने लगी हैं.
बंबर ठाकुर ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि क्या उनके द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं के अनुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिलासपुर नगर (Tourist Place in Bilaspur) के साथ साढ़े चार करोड़ रुपए की कृत्रिम झील का निर्माण हो गया और क्या लुहणू से बैरी दडोला पुल का निर्माण करके जनता को समर्पित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि क्या गोबिंद सागर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पिछले 4 वर्ष में कोई योजना लागू की गई है और उस पर अब तक कितना धन व्यय किया गया है.
बंबर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी नेताओं को यह बताना चाहिए कि क्या अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार फोरलेन विस्थापितों को उनकी भूमि का चार गुना मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है और क्या बिलासपुर नगर के भाखड़ा विस्थापितों की समस्याएं (Problems of Bhakra Displaced) सुलझा दी गई हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब तो प्रशासन के माध्यम से आने वाले समय में बिलासपुर नगर में 400 करोड़ रुपयों की किन्हीं विकास योजनाओं की घोषणाएं कारवाई जा रही हैं, लेकिन क्या यह बड़ी-बड़ी योजनाएं चुनाव की गहमागहमी के लिय शेष बचे 6 मास में धरातल पर उतारी जा सकती है या फिर यह सभी योजनाएं जुमले ही साबित होंगी.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime Case in Himachal: प्रदेश में तेजी से फैल रहा साइबर अपराध! वर्ष 2021 में 5428 शिकायतें दर्ज