बिलासपुर: डियारा सेक्टर में वीरवार शाम को पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. एएसपी अमित कुमार सहित सदर एसएचओ यशवंत सिंह की अगुवाई में यह छापेमारी की गई. डियारा सेक्टर वार्ड नंबर आठ के एक युवक के घर में पुलिस ने लगभग पांच घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया.
पुलिस टीम ने मारा छापा
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने युवक के घर से 2.85 लाख कैश, 0.33 ग्राम चरस व 1.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पांच घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने कई साक्ष्य भी जुटाए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
डियारा सेक्टर में पुलिस की कार्रवाई
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नलवाड़ी मेले में पुलिस का ही एक कर्मचारी नाबालिग लड़के को चिट्टा बेचता हुआ पकड़ा गया था. ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए थे. पकड़े गए आरोपी पुलिस कर्मचारी की मदद से कई अन्य चिट्टे का सेवन व बेचने वालों को अब पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में वीरवार शाम के समय डियारा सेक्टर में पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
पुलिस की भी पैनी नजर इस एरिया में लंबे समय से है. खास कर शाम के समय में पुलिस जवानों की विशेष ड्यूटी यहां पर लगाई गई है, जो उक्त एरिया में पूरी नजर बनाए हुए हैं. फिर भी यहां पर नशे का सेवन और बेचने का सिलसिला लगातार जारी है. बिलासपुर पुलिस कप्तान स्वयं इस ममाले को देख रहे है.
0.33 ग्राम चरस व 1.56 ग्राम चिट्टा बरामद
कार्रवाई के दौरान एएसपी अमित कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी युवक की पहचान आरिफ खान रूप में हुई है. एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि युवक से 2.85 लाख रुपये नकद, 0.33 ग्राम चरस व 1.56 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
ये भी पढ़ें: शिमलाः काेराेना वैक्सीनेशन में तेजी लाने की तैयारी, अब रविवार को भी लगेगा टीका