ETV Bharat / city

Bus Accident in Ghumarwin: घुमारवीं में पलटी बारातियों से भरी बस, 13 घायल - Himachal hindi news

उपमंडल घुमारवीं के भगेड के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश (Bus Accident in Ghumarwin) आया है. हादसे में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. बस बारात लेकर जा रही थी, जिसमें बैठे कई लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Bus Accident in Ghumarwin
Bus Accident in Ghumarwin
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:52 AM IST

घुमारवीं: उपमंडल घुमारवीं के भगेड के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश (Bus Accident in Ghumarwin) आया है. हादसे में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. बस बारात लेकर जा रही थी, जिसमें बैठे कई लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक बस ऊना से कोठीपुरा बारात लेकर जा रही थी, तभी अचानक पनोल से नीचे उतराई में बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस दौरान बस में 40 के करीब लोग बैठे थे, जिसमें 13 लोगों को चोटें आई है. गनीमत यह रही कि जहां यह हादसा हुआ वही सड़क के साथ काफी ढलान है. अगर कहीं बस सड़क से बाहर की तरफ पलट जाती, तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. वहीं जैसे ही इस हादसे की खबर फैली तो स्थानीय पंचायत के उपप्रधान संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों की मदद से बस में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

वहीं सूचना मिलते ही प्रशसन की तरफ से उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर, तहसीलदार जय गोपाल शर्मा और डीएसपी अनिल ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. 11 घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर और 2 को सिविल अस्पताल घुमारवीं भेजा गया है. प्रशासन ने घायलों को फौरी राहत भी दी है. उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बताया कि बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा पेश आया है. किसी भी जानी नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. तेज रफ्तार और उतराई की वजह से यह हादसा पेश आया है. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दुर्घटना का शिकार हुई CMO मंडी की कार, मंत्री राजिंद्र गर्ग ने काफिला रोककर किया पूरे परिवार का रेस्क्यू

घुमारवीं: उपमंडल घुमारवीं के भगेड के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश (Bus Accident in Ghumarwin) आया है. हादसे में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. बस बारात लेकर जा रही थी, जिसमें बैठे कई लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक बस ऊना से कोठीपुरा बारात लेकर जा रही थी, तभी अचानक पनोल से नीचे उतराई में बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस दौरान बस में 40 के करीब लोग बैठे थे, जिसमें 13 लोगों को चोटें आई है. गनीमत यह रही कि जहां यह हादसा हुआ वही सड़क के साथ काफी ढलान है. अगर कहीं बस सड़क से बाहर की तरफ पलट जाती, तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. वहीं जैसे ही इस हादसे की खबर फैली तो स्थानीय पंचायत के उपप्रधान संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों की मदद से बस में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

वहीं सूचना मिलते ही प्रशसन की तरफ से उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर, तहसीलदार जय गोपाल शर्मा और डीएसपी अनिल ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. 11 घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर और 2 को सिविल अस्पताल घुमारवीं भेजा गया है. प्रशासन ने घायलों को फौरी राहत भी दी है. उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बताया कि बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा पेश आया है. किसी भी जानी नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. तेज रफ्तार और उतराई की वजह से यह हादसा पेश आया है. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दुर्घटना का शिकार हुई CMO मंडी की कार, मंत्री राजिंद्र गर्ग ने काफिला रोककर किया पूरे परिवार का रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.