बिलासपुर: नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर हूटर बजाकर गाड़ी दौड़ा रहे एक व्यक्ति पर बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस (bilaspur traffic police) ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पंजाब नंबर की गाड़ी पर लगे हूटर को जब्त करते हुए 10 हजार का चालान काटा है. इससे पहले भी बिलासपुर यातायात पुलिस ने कई गाड़ियों पर कार्रवाई की है.
दोपहर के समय यातायात पुलिस को जानकारी को जानकारी मिली थी कि पंजाब नंबर प्लेट की एक गाड़ी चालक चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हूटर बजाते हुए शहर की ओर आ रहा है. जानकारी मिलते ही बिलासपुर यातायात पुलिस प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी की टीम के साथ बिलासपुर सदर थाने के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग करने लगे. तभी गाड़ी चालक हूटर बजाता हुआ नाके के पास पहुंचा. पुलिस टीम ने गाड़ी को रोककर गाड़ी से हूटर जब्त करते हुए 10 हजार का चालान काटा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में निजी गाड़ियों में हूटर लगाना कानूनी अपराध के दायरे में आता है. इससे पहले भी बिलासपुर में कई लोगों के चालान किए जा चुके हैं. वहीं, इसी के साथ मौके पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है. लॉकडाउन के समय में दिल्ली के एसडीएम और मध्य प्रदेश नंबर प्लेट की गाड़ी का बिलासपुर में 2021 में चालान हुआ था.