ETV Bharat / city

10 दिनों के भीतर पेश करूंगा अन्य डेवलपमेंट कार्य, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी: सुभाष ठाकुर - विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. बस राजनीतिक दलों को चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है. वहीं, चुनाव को लेकर बिलासपुर सदर से बीजेपी विधायक सुभाष ठाकुर ने ताल ठोक दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिनों के भीतर सदर विधानसभा क्षेत्र में बनकर तैयार हो चुके कई अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी जनता को समर्पित किए जाएंगे. (Bilaspur Sadar BJP MLA Subhash Thakur)

bjp mla subhash thakur development works in bilaspur
बीजेपी विधायक सुभाष ठाकुर.
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:34 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में रजानितक दलों ने सूबे में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी है. बिलासपुर के सदर विधायक सुभाष ठाकुर (Bilaspur Sadar BJP MLA Subhash Thakur) ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब से भी यह बात प्रमाणित हो गई है कि, जनता झूठे वादों और बेतुकी बयानबाजी पर भरोसा नहीं करती, बल्कि काम करने वालों को दिल से चाहती है. (PM Modi Rally in Bilaspur)

आने वाले 10 दिनों के भीतर सदर विधानसभा क्षेत्र में बनकर तैयार हो चुके कई अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी जनता को समर्पित किए जाएंगे. वीरवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुभाष ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की बिलासपुर में आयोजित रैली ऐतिहासिक रही है. एक लाख से अधिक लोग इस रैली के गवाह बने. बिलासपुर के तो हर घर से कम से कम एक सदस्य ने रैली में सहभागिता सुनिश्चित की. भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंडाल में लगाई गई कुर्सियां कम पड़ गई. इसके बावजूद लोग खड़े होकर ही पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रधानमंत्री को सुनते और देखते रहे. (development works in bilaspur)

बीजेपी विधायक सुभाष ठाकुर.

बीजेपी विधायक ने कहा कि पीएम द्वारा एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन (pm narendra modi inaugurates bilaspur aiims) करने से आम लोगों के सपनों का बिलासपुर हकीकत में बदला है. सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहलूरी भाषा के समावेश से जहां लोगों का दिल जीत लिया, वहीं इससे बिलासपुर को मान-सम्मान भी दिया. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी का मार्गदर्शक कहकर इस जिले को गौरवान्वित भी किया. पीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि केंद्र और प्रदेश में कोई और सरकार होती तो एम्स बनने में शायद अभी कई दशक लग जाते. (BJP National President JP Nadda)

सुभाष ठाकुर ने कहा कि, किसी अन्य दल का नेता होता को शायद इन कार्यों का श्रेय खुद बटोरने का प्रयास करता, लेकिन मोदी ने इसका श्रेय जनता को ही दिया.विजयदशमी पर्व पर उन्होंने बिलासपुर से चुनावी शंखनाद करते हुए साफ कर दिया है कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरकर एक बार फिर से सरकार भी बनाएगी.

ये भी पढ़ें: Himachal cabinet decisions: हिमाचल में कई स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी, पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सभी फैसले

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में रजानितक दलों ने सूबे में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी है. बिलासपुर के सदर विधायक सुभाष ठाकुर (Bilaspur Sadar BJP MLA Subhash Thakur) ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब से भी यह बात प्रमाणित हो गई है कि, जनता झूठे वादों और बेतुकी बयानबाजी पर भरोसा नहीं करती, बल्कि काम करने वालों को दिल से चाहती है. (PM Modi Rally in Bilaspur)

आने वाले 10 दिनों के भीतर सदर विधानसभा क्षेत्र में बनकर तैयार हो चुके कई अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी जनता को समर्पित किए जाएंगे. वीरवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुभाष ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की बिलासपुर में आयोजित रैली ऐतिहासिक रही है. एक लाख से अधिक लोग इस रैली के गवाह बने. बिलासपुर के तो हर घर से कम से कम एक सदस्य ने रैली में सहभागिता सुनिश्चित की. भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंडाल में लगाई गई कुर्सियां कम पड़ गई. इसके बावजूद लोग खड़े होकर ही पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रधानमंत्री को सुनते और देखते रहे. (development works in bilaspur)

बीजेपी विधायक सुभाष ठाकुर.

बीजेपी विधायक ने कहा कि पीएम द्वारा एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन (pm narendra modi inaugurates bilaspur aiims) करने से आम लोगों के सपनों का बिलासपुर हकीकत में बदला है. सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहलूरी भाषा के समावेश से जहां लोगों का दिल जीत लिया, वहीं इससे बिलासपुर को मान-सम्मान भी दिया. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी का मार्गदर्शक कहकर इस जिले को गौरवान्वित भी किया. पीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि केंद्र और प्रदेश में कोई और सरकार होती तो एम्स बनने में शायद अभी कई दशक लग जाते. (BJP National President JP Nadda)

सुभाष ठाकुर ने कहा कि, किसी अन्य दल का नेता होता को शायद इन कार्यों का श्रेय खुद बटोरने का प्रयास करता, लेकिन मोदी ने इसका श्रेय जनता को ही दिया.विजयदशमी पर्व पर उन्होंने बिलासपुर से चुनावी शंखनाद करते हुए साफ कर दिया है कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरकर एक बार फिर से सरकार भी बनाएगी.

ये भी पढ़ें: Himachal cabinet decisions: हिमाचल में कई स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी, पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सभी फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.