ETV Bharat / city

प्रदेश अभिभावक संघ का आरोप, फीस वसूल रहे निजी स्कूल, हो रही जांच

निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूलने के आरोप को लेकर हिमाचल प्रदेश अभिभावक संघ द्वारा शिक्षा निदेशालय को दिए गए शिकायत पत्र के बाद जिला शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों से फीस के बारे जानकारी मांगी है. साथ ही स्कूल प्रबंधन को चेताया गया है कि अगर कोई भी स्कूल दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Bilaspur
बिलासपुर
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:19 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश अभिभावक संघ ने लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूलने का आरोप लगाया है. संघ का आरोप है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का कुछ निजी स्कूल पालना नहीं कर रहे हैं और अभिभावकों से फीस की मांग रहे हैं.

ऐसे में अभिभावक संघ ने एक शिकायत पत्र शिक्षा निदेशालय को दिया है, जिसके बाद निदेशालय की ओर से ये पत्र प्रदेश के सभी उपनिदेशकों को मार्क किया गया है. इसी बीच बिलासपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को भी ये पत्र मिला है, जिसके बाद जिला के शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों से फीस के बारे सारी जानकारी मांगी है.

वीडियो

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र में किसी स्कूल का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन विभाग अपने स्तर पर जानकारी जुटा रहा है कि कौन स्कूल अभिभावकों से स्कूल फीस मांग रहा है.

उन्होंने बताया कि शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेने के आदेश हैं, वहीं, अगर कोई अन्य फीस वसूलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक जिला से कोई भी फीस वसूली की शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है.

सुदर्शन सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र जारी होने के बाद सभी निजी स्कूल से 2019 में वसूली गई फीस और 2020 में ली गई फीस का सारा ब्यौरा संबंधितम विभाग द्वारा मांगा गया है.

उन्होंने बताया कि जिले में 853 निजी स्कूल है, जिसमें से 142 प्रारंभिक शिक्षा, 36 माध्यमिक पाठशाला व 15 वरिष्ठ निजी स्कूल है. सभी स्कूलों का फीस आंकड़ा मंगवाया गया है.

ये भी पढ़ें: भटोली का वार्ड-3 बना कंटेनमेंट जोन, डीसी ने दी जानकारी

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश अभिभावक संघ ने लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूलने का आरोप लगाया है. संघ का आरोप है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का कुछ निजी स्कूल पालना नहीं कर रहे हैं और अभिभावकों से फीस की मांग रहे हैं.

ऐसे में अभिभावक संघ ने एक शिकायत पत्र शिक्षा निदेशालय को दिया है, जिसके बाद निदेशालय की ओर से ये पत्र प्रदेश के सभी उपनिदेशकों को मार्क किया गया है. इसी बीच बिलासपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को भी ये पत्र मिला है, जिसके बाद जिला के शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों से फीस के बारे सारी जानकारी मांगी है.

वीडियो

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र में किसी स्कूल का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन विभाग अपने स्तर पर जानकारी जुटा रहा है कि कौन स्कूल अभिभावकों से स्कूल फीस मांग रहा है.

उन्होंने बताया कि शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेने के आदेश हैं, वहीं, अगर कोई अन्य फीस वसूलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक जिला से कोई भी फीस वसूली की शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है.

सुदर्शन सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र जारी होने के बाद सभी निजी स्कूल से 2019 में वसूली गई फीस और 2020 में ली गई फीस का सारा ब्यौरा संबंधितम विभाग द्वारा मांगा गया है.

उन्होंने बताया कि जिले में 853 निजी स्कूल है, जिसमें से 142 प्रारंभिक शिक्षा, 36 माध्यमिक पाठशाला व 15 वरिष्ठ निजी स्कूल है. सभी स्कूलों का फीस आंकड़ा मंगवाया गया है.

ये भी पढ़ें: भटोली का वार्ड-3 बना कंटेनमेंट जोन, डीसी ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.