बिलासपुर: बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला घुमारवीं के गांधी चौक पर फूंका. साथ ही चीन के सामान की होली जलाकर वहां के सामान के बहिष्कार की मांग की गई. बाजार में बजरंग दल ने पत्रक का वितरण भी किया. सबसे पहले शहीद जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
बजरंग दल प्रांत संयोजक तुषार डोगरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज देश आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में हम सबको स्वदेशी सामान अपनाना होगा. सुबह से शाम तक हम ज्यादा चीन के सामान का इस्तेमाल करते हैं. इसका मोह त्यागना होगा और देश में बनी वस्तुओं को इस्तेमाल करना होगा. उन्हहोंने कहा कि हम चीन का सामान खरीद कर उसकी आर्थिक स्थित मजबूत कर रहे हैं और वह हमारे जवानों पर हमला कर रहा है. व्यापारिक अनुबंधों को कारण वहां से व्यापार बंद नहीं हो सकता, लेकिन हम वहां की चीजों का इस्तेमाल कम करके उनकी आर्थिक स्थिति बिगाड़ सकते हैं.
छोटी वस्तुओं से शुरुआत
तुषार डोगरा ने कहा कि हमें बड़ी चीजों से शुरुआत करने की आवश्यकता नहीं, लेकिन उदाहरण के लिए हमें टूथ पेस्ट खरीदना है तो हम भारत में निर्मित उत्पादों का खरीदें. हमें यदि नहाने का साबुन खरीदना हो तो यहां का बना हुआ खरीदा जाए. शुरुआत छोटी-छोटी वस्तु से लेकर बड़े वस्तुओं तक पहुंचने की आवश्यकता है. सिर्फ इतना सा करने से हम भारत के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे.
रोज हो रहा विरोध
प्रदेश में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर हर दिन शहरों और नगरों में विरोध किया जा रहा है. इस दौरान चीन के सामान के बहिष्कार की मांग लोगों से की जा रही है. वहीं, चीन से झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं, देश की बात की जाए तो लगातार प्रदर्शन कर विरोध जताया जा रहा.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर में अब तक 37 लोग कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में इन बातों को रखें ख्यालः CMO