ETV Bharat / city

हिमाचल में पर्यटक की तरह आएंगे कांग्रेस नेता, जनता बनाएगी BJP की सरकार: अनुराग ठाकुर

बिलासपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने (Anurag Thakur Target Congress) सोलन में प्रियंका गांधी की रैली पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता हिमाचल में किसी पर्यटक की तरह आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा को ही चुनेगी और हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

Anurag Thakur in Bilaspur
अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 6:51 PM IST

बिलासपुर: केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर के एक (Anurag Thakur Visit Bilaspur) दिवसीय दौरे पहुंचे. जहां उन्होंने 1 करोड़ 35 लाख रुपये से बने सब तहसील भवन नमहोल का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया. वहीं, इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, एसपी दिवाकर शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे पहले सब तहसील किराए के मकान पर चल रहा था, लेकिन अब इसका अपना भवन बन गया है. जिससे आस-पास की पंचायतों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार ने नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का कोई विधायक ना होने के बावजूद इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है.

वीडियो

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर अकेले ही निकल गए हैं. उनकी इस यात्रा में ना तो परिवार का कोई सदस्य साथ है और न ही कोई वरिष्ठ नेता उनकी इस यात्रा में शामिल हुआ है. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सोलन रैली पर (Anurag Thakur Target Congress) चुटकी लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता हिमाचल में किसी पर्यटक की तरह आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी और प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: 'जनता समझदार, Congress को चुनेंगे तो हिमाचल में होगा विकास, BJP आई तो फिर होगा भ्रष्टाचार'

बिलासपुर: केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर के एक (Anurag Thakur Visit Bilaspur) दिवसीय दौरे पहुंचे. जहां उन्होंने 1 करोड़ 35 लाख रुपये से बने सब तहसील भवन नमहोल का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया. वहीं, इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, एसपी दिवाकर शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे पहले सब तहसील किराए के मकान पर चल रहा था, लेकिन अब इसका अपना भवन बन गया है. जिससे आस-पास की पंचायतों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार ने नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का कोई विधायक ना होने के बावजूद इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है.

वीडियो

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर अकेले ही निकल गए हैं. उनकी इस यात्रा में ना तो परिवार का कोई सदस्य साथ है और न ही कोई वरिष्ठ नेता उनकी इस यात्रा में शामिल हुआ है. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सोलन रैली पर (Anurag Thakur Target Congress) चुटकी लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता हिमाचल में किसी पर्यटक की तरह आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी और प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: 'जनता समझदार, Congress को चुनेंगे तो हिमाचल में होगा विकास, BJP आई तो फिर होगा भ्रष्टाचार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.