ETV Bharat / city

विटामिन सिरप में मिला 'ड्रग', फूड एंड सेफ्टी विभाग ने जारी किया नोटिस

बिलासपुर में नैना देवी विस क्षेत्र से जांच के लिए भरे मल्टीविटामिन सिरप के सैंपल में मिथाइल कोबलामिल नामक विटामिन पाया गया है. इसका फूड में उपयोग करना कानूनी जुर्म है और मनुष्य के शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. ये जानकारी फूड सेफ्टी सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने दी है.

विटामिन सिरप
विटामिन सिरप
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 9:59 PM IST

बिलासपुर: एक माह पहले जिला के नैना देवी विस क्षेत्र से जांच के लिए भरे मल्टीविटामिन सिरप के सैंपल में मिथाइल कोबलामिल पाया गया है. इसका खुलासा कंडाघाट लैब से आई रिपोर्ट में हुआ है, इसके बाद दुकानदार को पहले चरण में नोटिस जारी किया गया है.

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिथाइल कोबलामिल सिर्फ ड्रग्स में ही यूज होता है. फूड, विटामिन सिरप में किसी भी तरह से इसका इस्तेमाल करना कानूनी जुर्म है.

छापेमारी के दौरान हुई कार्रवाई
फूड सेफ्टी सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि एक माह पहले विभाग ने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की एक मेडिकल स्टोर में छापामारी की थी, जिसके चलते मौके पर ये सिरप जांच के लिए भरा था. इस दौरान एक माह बाद आई रिपोर्ट में इस मामले का खुलासा हुआ है कि सिरप अनसेफ पाया गया है. वहीं, अगर इस सिरप का कोई व्यक्ति यूज करता है तो मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक भी होता है. उन्होंने बताया कि इसी के साथ उक्त दुकान से ग्लूकोज के भी सैंपल भरे थे, जिसकी रिपोर्ट भी फेल पाई गई है. साथ ही इस ग्लूकोज में वैज और नाॅनवैज होने की बिल्कुल भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. जिसके चलते उक्त सैंपलों के भी फैल पाए जाने पर दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है.

वीडियो.

खाद्य पदार्थ लगातार करता कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर का फूड एंड सेफ्टी विंग लगातार जिलाभर की खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण करते आ रहा है. ऐसे में अगर कहीं भी किसी भी पदार्थ में कोई मिलावट पाई जाती है, तो मौके पर ही जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जाते हैं. सैंपल को जांच के लिए कंडाघाट जिला सोलन लैब में भेजा जाता है, जबकि अगर सैंपल की जांच हाई क्वालिटी लैब में करवानी हो तो मोहाली या फिर नोएडा में इसकी जांच की जाती है.

दुकानदार के खिलाफ होगी आगामी कार्रवाई

बिलासपुर फूड एंड सेफ्टी सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि मल्टीविटामिन सिरप में मिथाइल कोबलामिल पदार्थ पाया गया है. ये पदार्थ फूड में यूज नहीं किया जाता है. जिससे दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है औरआगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में हुई एकतरफा जीत, अब चारों MC में भी लहराएगा भगवा: सुरेश कश्यप

बिलासपुर: एक माह पहले जिला के नैना देवी विस क्षेत्र से जांच के लिए भरे मल्टीविटामिन सिरप के सैंपल में मिथाइल कोबलामिल पाया गया है. इसका खुलासा कंडाघाट लैब से आई रिपोर्ट में हुआ है, इसके बाद दुकानदार को पहले चरण में नोटिस जारी किया गया है.

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिथाइल कोबलामिल सिर्फ ड्रग्स में ही यूज होता है. फूड, विटामिन सिरप में किसी भी तरह से इसका इस्तेमाल करना कानूनी जुर्म है.

छापेमारी के दौरान हुई कार्रवाई
फूड सेफ्टी सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि एक माह पहले विभाग ने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की एक मेडिकल स्टोर में छापामारी की थी, जिसके चलते मौके पर ये सिरप जांच के लिए भरा था. इस दौरान एक माह बाद आई रिपोर्ट में इस मामले का खुलासा हुआ है कि सिरप अनसेफ पाया गया है. वहीं, अगर इस सिरप का कोई व्यक्ति यूज करता है तो मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक भी होता है. उन्होंने बताया कि इसी के साथ उक्त दुकान से ग्लूकोज के भी सैंपल भरे थे, जिसकी रिपोर्ट भी फेल पाई गई है. साथ ही इस ग्लूकोज में वैज और नाॅनवैज होने की बिल्कुल भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. जिसके चलते उक्त सैंपलों के भी फैल पाए जाने पर दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है.

वीडियो.

खाद्य पदार्थ लगातार करता कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर का फूड एंड सेफ्टी विंग लगातार जिलाभर की खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण करते आ रहा है. ऐसे में अगर कहीं भी किसी भी पदार्थ में कोई मिलावट पाई जाती है, तो मौके पर ही जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जाते हैं. सैंपल को जांच के लिए कंडाघाट जिला सोलन लैब में भेजा जाता है, जबकि अगर सैंपल की जांच हाई क्वालिटी लैब में करवानी हो तो मोहाली या फिर नोएडा में इसकी जांच की जाती है.

दुकानदार के खिलाफ होगी आगामी कार्रवाई

बिलासपुर फूड एंड सेफ्टी सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि मल्टीविटामिन सिरप में मिथाइल कोबलामिल पदार्थ पाया गया है. ये पदार्थ फूड में यूज नहीं किया जाता है. जिससे दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है औरआगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में हुई एकतरफा जीत, अब चारों MC में भी लहराएगा भगवा: सुरेश कश्यप

Last Updated : Feb 24, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.