ETV Bharat / city

बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली NH पर हादसा, ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत - Scooty rider died in Bilaspur

बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

a-man-died-in-road-accident-on-chandigarh-manali-nh-in-bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 7:32 PM IST

बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम कैंची मोड़ पर एक स्कूटी सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया है. हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक बिलासपुर की तरफ जा रहा था. ट्रक जैसे ही कैंची मोड़ के पास पहुंची तभी किरतपुर की तरफ जा रहा स्कूटी सवार ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

डीएसपी नैनादेवी पूर्ण चंद ने घटना की पुष्टि करते कहा कि स्कूटी सवार की पहचान जगदीश राम निवासी बासा ग्राम पंचायत टोबा के रूप में हुई है. वहीं, मौके से फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: घुमारवीं में सड़कों की हालत पर समीक्षा, मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने शिकायतों को भी सुना

बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम कैंची मोड़ पर एक स्कूटी सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया है. हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक बिलासपुर की तरफ जा रहा था. ट्रक जैसे ही कैंची मोड़ के पास पहुंची तभी किरतपुर की तरफ जा रहा स्कूटी सवार ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

डीएसपी नैनादेवी पूर्ण चंद ने घटना की पुष्टि करते कहा कि स्कूटी सवार की पहचान जगदीश राम निवासी बासा ग्राम पंचायत टोबा के रूप में हुई है. वहीं, मौके से फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: घुमारवीं में सड़कों की हालत पर समीक्षा, मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने शिकायतों को भी सुना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.