ETV Bharat / briefs

हलीणू वन बीट में फिर चली देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी, 2 गिरफ्तार

सराज क्षेत्र की हलीणू वन बीट में एक बार फिर वन माफिया ने देवदारों पर कुल्हाड़ी चलाई है. मामले में पुलिस ने दो वन काटुओं को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 10:11 PM IST

concept photo

मंडी: फॉरेस्ट गार्ड की मौत के बाद चर्चा में आई सराज क्षेत्र की हलीणू वन बीट में अवैध कटान का मामला सामने आया है. दो देवदार के पेड़ों पर वन माफिया ने कुल्हाड़ी चलाई है. पुलिस ने दोनों वन काटुओं को गिरफ्तार कर लिया है.

हलीणू वन बीट का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे फॉरेस्ट गार्ड कपिल शर्मा ने जंलग में पाया कि दो देवदार के पेड़ों को काटा गया है. इस पर फॉरेस्ट गार्ड ने 22 अप्रैल को गोहर थाना में जाकर पुलिस को सूचित किया और एफआईआर दर्ज करवाई. गोहर थाना पुलिस के प्रभारी मनोज वालिया ने बीना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बीती रात सोमवार को एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. वहीं, दूसरे की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई है. दोनों को गोहर अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से इन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.

अभी इस मामले में करीब आधा दर्जन लोग और संलिप्त बताए जा रहे हैं और पुलिस जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार करने वाली है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अवैध कटान के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.

बता दें कि हलीणू वन बीट के पूर्व फॉरेस्ट गार्ड की मौत के बाद सुर्खियों में आई इस वन बीट पर अभी भी अवैध कटान जारी है, जिससे शक को पुख्ता बल मिल रहा है. 16 अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी, लेकिन पत्नी ने शक जताया है कि उसके पति को वन माफिया ने पूरे सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा है. पत्नी का कहना है कि उसके पति के मोबाइल में वन माफिया का सारे सबूत मौजूद हैं और वह वन माफिया के कारण काफी दबाव और परेशानी में थे. सुनीता देवी ने अपने पति की मौत की न्याययिक व सीबीआई जांच की मांग उठाई है. वहीं, सीएम जयराम ने इस संदर्भ में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में किसान-बागवानों के मुरझाए चेहरे, ओलावृष्टि से सेब और मटर की फसल तबाह

मंडी: फॉरेस्ट गार्ड की मौत के बाद चर्चा में आई सराज क्षेत्र की हलीणू वन बीट में अवैध कटान का मामला सामने आया है. दो देवदार के पेड़ों पर वन माफिया ने कुल्हाड़ी चलाई है. पुलिस ने दोनों वन काटुओं को गिरफ्तार कर लिया है.

हलीणू वन बीट का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे फॉरेस्ट गार्ड कपिल शर्मा ने जंलग में पाया कि दो देवदार के पेड़ों को काटा गया है. इस पर फॉरेस्ट गार्ड ने 22 अप्रैल को गोहर थाना में जाकर पुलिस को सूचित किया और एफआईआर दर्ज करवाई. गोहर थाना पुलिस के प्रभारी मनोज वालिया ने बीना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बीती रात सोमवार को एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. वहीं, दूसरे की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई है. दोनों को गोहर अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से इन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.

अभी इस मामले में करीब आधा दर्जन लोग और संलिप्त बताए जा रहे हैं और पुलिस जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार करने वाली है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अवैध कटान के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.

बता दें कि हलीणू वन बीट के पूर्व फॉरेस्ट गार्ड की मौत के बाद सुर्खियों में आई इस वन बीट पर अभी भी अवैध कटान जारी है, जिससे शक को पुख्ता बल मिल रहा है. 16 अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी, लेकिन पत्नी ने शक जताया है कि उसके पति को वन माफिया ने पूरे सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा है. पत्नी का कहना है कि उसके पति के मोबाइल में वन माफिया का सारे सबूत मौजूद हैं और वह वन माफिया के कारण काफी दबाव और परेशानी में थे. सुनीता देवी ने अपने पति की मौत की न्याययिक व सीबीआई जांच की मांग उठाई है. वहीं, सीएम जयराम ने इस संदर्भ में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में किसान-बागवानों के मुरझाए चेहरे, ओलावृष्टि से सेब और मटर की फसल तबाह

हलीणू वन बीट में अवैध कटान, दो गिरफ्तार
फॉरेस्ट गार्ड मौत मामले के बाद फिर से सामने आया अवैध कटान
फॉरेस्ट गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला


मंडी। फॉरेस्ट गार्ड की मौत के बाद चर्चा में आई सराज क्षेत्र की हलीणू वन बीट में अवैध कटान सामने आया है। दो देवदार के पेड़ों पर वन माफिया ने कुल्हाड़ी चलाई है। पुलिस ने दोनों वन काटुओं को गिरफ्तार कर लिया है।
 हलीणू वन बीट का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे फॉरेस्ट गार्ड कपिल शर्मा ने जंलग में पाया कि दो देवदार के पेड़ों को काटा गया है। इस पर फॉरेस्ट गार्ड ने 22 अप्रैल को गोहर थाना में जाकर पुलिस को सूचित किया और एफआईआर दर्ज करवाई। गोहर थाना पुलिस के प्रभारी मनोज वालिया ने बीना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बीती रात तक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरे की गिरफ्तारी आज हुई है। दोनों को गोहर अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से इन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। अभी इस मामले में करीब आधा दर्जन लोग और संलिप्त बताए जा रहे हैं और पुलिस जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार करने वाली है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अवैध कटान के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है
हलीणू वन बीट के पूर्व फॉरेस्ट गार्ड स्वर्गीय हरीश कुमार की पत्नी सुनीता देवी का शक सच में बदलने लगा है। फॉरेस्ट गार्ड की मौत के बाद सुर्खियों में आई इस वन बीट पर अभी भी अवैध कटान जारी है, जिससे शक को पुख्ता बल मिल रहा है। 16 अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी लेकिन पत्नी ने शक जताया है कि उसके पति को वन माफिया ने पूरे सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा है। पत्नी का कहना है कि उसके पति के मोबाईल में वन माफिया का सारे सबूत मौजूद हैं और वह वन माफिया के कारण काफी दबाव और परेशानी में थे। सुनीता देवी ने अपने पति की मौत की न्याययिक व सीबीआई जांच की मांग उठाई है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने इस संदर्भ में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.