ETV Bharat / briefs

SIRMAUR: आवारा कुत्तों ने तेंदुए के शावक को उतारा मौत के घाट - Forest Division Renuka Ji

सिरमौर जिला से आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा तेंदुए के शावक को मारने का मामला (Dogs killed leopard cub in sirmaur) सामने आया है. वहीं, वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. यह घटना सोमवार को नाहन-ददाहू सड़क मार्ग पर खादरी के समीप पेश आई है. श्री रेणुका जी वन विभाग के वन खंड (Forest Division Renuka Ji) अधिकारी प्रेम पाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

Dogs killed leopard cub in sirmaur
तेंदुए के शावक का शव
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 10:42 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने तेंदुए के एक शावक को मौत के घाट उतार (Dogs killed leopard cub in sirmaur) दिया है. वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. घटना सोमवार को नाहन-ददाहू सड़क मार्ग पर खादरी के समीप पेश आई है. यहां करीब 5 से 6 कुत्तों के झुंड ने तेंदुए के करीब एक से डेढ़ साल के शावक पर अचानक हमला कर दिया. हालांकि शावक ने खुद का बचाव करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उसे कामयाबी हासिल नहीं हुुई.

घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी और टीम के पहुंचने पर ही शावक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे (leopard cub killed in Nahan) में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर श्री रेणुका जी वन विभाग के वन खंड (Forest Division Renuka Ji) अधिकारी प्रेम पाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की कुत्तों के हमले से शावक की मौत हुई है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा एक कमेटी का गठन कर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है.

ये भी पढ़े: HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana: युवाओं को हौसला दिखाने की जरूरत, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के सहारे शुरू कर सकते हैं स्वरोजगार

नाहन: सिरमौर जिला में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने तेंदुए के एक शावक को मौत के घाट उतार (Dogs killed leopard cub in sirmaur) दिया है. वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. घटना सोमवार को नाहन-ददाहू सड़क मार्ग पर खादरी के समीप पेश आई है. यहां करीब 5 से 6 कुत्तों के झुंड ने तेंदुए के करीब एक से डेढ़ साल के शावक पर अचानक हमला कर दिया. हालांकि शावक ने खुद का बचाव करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उसे कामयाबी हासिल नहीं हुुई.

घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी और टीम के पहुंचने पर ही शावक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे (leopard cub killed in Nahan) में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर श्री रेणुका जी वन विभाग के वन खंड (Forest Division Renuka Ji) अधिकारी प्रेम पाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की कुत्तों के हमले से शावक की मौत हुई है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा एक कमेटी का गठन कर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है.

ये भी पढ़े: HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana: युवाओं को हौसला दिखाने की जरूरत, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के सहारे शुरू कर सकते हैं स्वरोजगार

Last Updated : Jan 24, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.