नाहन: सिरमौर जिला में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने तेंदुए के एक शावक को मौत के घाट उतार (Dogs killed leopard cub in sirmaur) दिया है. वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. घटना सोमवार को नाहन-ददाहू सड़क मार्ग पर खादरी के समीप पेश आई है. यहां करीब 5 से 6 कुत्तों के झुंड ने तेंदुए के करीब एक से डेढ़ साल के शावक पर अचानक हमला कर दिया. हालांकि शावक ने खुद का बचाव करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उसे कामयाबी हासिल नहीं हुुई.
घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी और टीम के पहुंचने पर ही शावक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे (leopard cub killed in Nahan) में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उधर श्री रेणुका जी वन विभाग के वन खंड (Forest Division Renuka Ji) अधिकारी प्रेम पाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की कुत्तों के हमले से शावक की मौत हुई है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा एक कमेटी का गठन कर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है.