मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर के गढ़ द्रंग में उन पर चुटकी ली है. सीएम ने कहा कि कौल सिंह खुद सीएम बनना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने अपनी मूछें तक मुंडवा दी थीं. सीएम द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कुन्नू में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.
जनसभा में कौल सिंह का जिक्र करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि गत दिनों कौल सिंह पत्रकावार्ता में बोल रहे थे कि सीएम ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कौल सिंह को नसीहत दी है कि यदि वे अच्छा नहीं बोल सकते हैं तो उन्हें बुरा भी नहीं बोलना चाहिए. सीएम जयराम ने कहा कि अब तक के इतिहास में हिमाचल का सीएम बिना मूछों वाला ही था. इसीलिए कौल सिंह ने भी मूछें मुंडवा दी थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. अब भाजपा ने मंडी का सीएम दिया है तो उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए.
गौर रहे कि कौल सिंह ठाकुर इन दिनों आश्रय शर्मा के पक्ष में प्रचार को जुटे हुए हैं और जनसभाओं में मंडी और हिमाचल के लिए कुछ नया न होने पर सवाल उठा रहे हैं. वे द्रंग में नमक खान, रेल समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेर चुके हैं.
बता दें कि कौल सिंह द्रंग विधानसभा से 8 बार विधायक रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें भाजपा के जवाहर ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा है. उनके क्षेत्र में आकर ही सीएम की इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है. कौल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम जयराम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाया था. हालांकि उन्होंने मंडी का सीएम बनने पर स्वागत किया था, लेकिन मंडी के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट न लाने पर खूब तंज कसे थे.