ETV Bharat / bharat

Shimla Rescue Operation: शिमला शिव मंदिर में दबे लोगों की तलाश जारी, अब तक 12 शव बरामद

शिमला समरहिल में बीते सोमवार को हुए लैंडस्लाइड में कई लोग शिव मंदिर के मलबे में दब गए. जिनकों निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, इस हादसे में अब तक 12 शव मिले हैं. पढ़िए पूरी खबर... (Landslide in Shimla) (people buried in Shiv temple Shimla)

Landslide in Shimla
शिमला शिव मंदिर में दबे लोगों की तलाश जारी
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 9:42 PM IST

शिमला: 14 अगस्त सोमवार को राजधानी शिमला में समरहिल लैंडस्लाइड की घटना सामने आई. इस लैंडस्लाइड में शिव मंदिर पर भारी मलबा आ गिरा, जिससे मंदिर के मलबे में कई लोग दब गए. वहीं, हादसे में लापता लोगों को तलाशने के लिए आज एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है. वहीं, मलबे के नीचे से अब तक 12 शव मिले हैं. जिसमें सोमवार को 8 और आज अब तक 3 लोगों की लाश रेस्क्यू किया कर लिया गया है. मौके पर पहुंची टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है. आज मिले शवों में एक की पहचान विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर मानसी के रूप में हुई है. वहीं, एक शव कई टुकड़े में मिला है, जिससे शव की पहचान नहीं हो पा रही है. एक शव शाम को 4 बजे के करीब मिला है. जो सुमन किशोर नौटियाल नाम के व्यक्ति का है.

एक महिला का शव नाले में मिला है, जो एचपीयू में प्रोफेसर पीएल शर्मा के पत्नी रेखा शर्मा का है. मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की तलाश कर रहे जवान शिव मंदिर से लेकर नीचे एक किलोमीटर तक नाले में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसमें कई और लोगों के मिलने की उम्मीद है. अभी तक बारिश रुकी होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी लापता लोगों की सूचना मिल जाएगी. इस लैंडस्लाइडल में 20 से 25 लोगों के लापता होने की सूचना है. परिजन लगातार अपनो के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण इन्हें तलाशना काफी मुश्किल हो रहा है.

जिला प्रशासन की ओर टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी और सर्च अभियान शुरू कर दिया. अब इस ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी पूरी तरह से जुट गए हैं. अवकाश होने के कारण समरहिल से लेकर आसपास क्षेत्रों के सभी लोग इस पूरे बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. अपनों को मलबे से निकालने के लिए लोग पसीना बहा रहे हैं.

समरहिल में आज मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में मिला शव
मानसी
रेखा शर्मा
मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है.

सुमन किशोर नौटियाल (57 वर्ष)

समरहिल में सोमवार को मिले मृतकों की पहचान

संतोष (58 वर्ष) महिला
अमन (34 वर्ष)
सयशा (4 वर्ष)
सुयिशा (डेढ़ साल)
किरण (55 वर्ष)
संजीव ठाकुर (48 वर्ष)
अमित ठाकुर (48 वर्ष)
हरीश कुमार (43 वर्ष)

ये भी पढ़ें: Shimla Landslide: शिमला के समरहिल शिव मंदिर में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, अब तक 10 शव बरामद

शिमला: 14 अगस्त सोमवार को राजधानी शिमला में समरहिल लैंडस्लाइड की घटना सामने आई. इस लैंडस्लाइड में शिव मंदिर पर भारी मलबा आ गिरा, जिससे मंदिर के मलबे में कई लोग दब गए. वहीं, हादसे में लापता लोगों को तलाशने के लिए आज एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है. वहीं, मलबे के नीचे से अब तक 12 शव मिले हैं. जिसमें सोमवार को 8 और आज अब तक 3 लोगों की लाश रेस्क्यू किया कर लिया गया है. मौके पर पहुंची टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है. आज मिले शवों में एक की पहचान विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर मानसी के रूप में हुई है. वहीं, एक शव कई टुकड़े में मिला है, जिससे शव की पहचान नहीं हो पा रही है. एक शव शाम को 4 बजे के करीब मिला है. जो सुमन किशोर नौटियाल नाम के व्यक्ति का है.

एक महिला का शव नाले में मिला है, जो एचपीयू में प्रोफेसर पीएल शर्मा के पत्नी रेखा शर्मा का है. मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की तलाश कर रहे जवान शिव मंदिर से लेकर नीचे एक किलोमीटर तक नाले में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसमें कई और लोगों के मिलने की उम्मीद है. अभी तक बारिश रुकी होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी लापता लोगों की सूचना मिल जाएगी. इस लैंडस्लाइडल में 20 से 25 लोगों के लापता होने की सूचना है. परिजन लगातार अपनो के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण इन्हें तलाशना काफी मुश्किल हो रहा है.

जिला प्रशासन की ओर टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी और सर्च अभियान शुरू कर दिया. अब इस ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी पूरी तरह से जुट गए हैं. अवकाश होने के कारण समरहिल से लेकर आसपास क्षेत्रों के सभी लोग इस पूरे बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. अपनों को मलबे से निकालने के लिए लोग पसीना बहा रहे हैं.

समरहिल में आज मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में मिला शव
मानसी
रेखा शर्मा
मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है.

सुमन किशोर नौटियाल (57 वर्ष)

समरहिल में सोमवार को मिले मृतकों की पहचान

संतोष (58 वर्ष) महिला
अमन (34 वर्ष)
सयशा (4 वर्ष)
सुयिशा (डेढ़ साल)
किरण (55 वर्ष)
संजीव ठाकुर (48 वर्ष)
अमित ठाकुर (48 वर्ष)
हरीश कुमार (43 वर्ष)

ये भी पढ़ें: Shimla Landslide: शिमला के समरहिल शिव मंदिर में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, अब तक 10 शव बरामद

Last Updated : Aug 15, 2023, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.