यमुनानगर: जिले के नेशनल हाइवे से सटे गांव भंभोली के पास कचरे में आग लग जाने से पास लगते गेहूं के खेतों मे पड़े भूसे में आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि कई एकड़ खेतों गेंहू और भूस्सा जल कर राख हो गया है.
आग लगने के बाद किसान ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं आई. इस दौरान किसान खुद ही अपने ट्यूबल के पानी से आग बुझाने की कोशिश करते रहे.
ये पढ़ें- करनाल में 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों ने ठहराया बिजली विभाग को दोषी
बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही यमुनानगर में जगह-जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां कम होने की वजह से किसानों में गुस्सा देखा जा रहा है. किसानों का कहना है कि प्रशासन को इस मौसम में अलग क्षेत्रों में गाड़ियां तैनात करनी चाहिए, ताकि कम से कम नुकसान हुआ.