यमुनानगर: जिले के जगाधरी सदर थाने के गांव काठवाला से ये दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक लड़के ने आत्महत्या कर ली और अगले दिन उसकी बहन की शादी थी जिसे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था. लिहाजा उनकी चौखट पर बारात तो आई लेकिन घर में खुशियों की जगह मातम पसरा था. भाई की लाश मोर्चरी में पड़ी थी और बहन सात फेरे ले रही थी. ये दृश्य ऐसा था जिसने देखा वो भी रोया और जिसने सुना वो भी रोया.
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लड़के उस लड़की को परेशान कर रहे थे जिसकी शादी हुई, इतना ही नहीं वो शादी में भी अड़चन डाल रहे थे. यहां तक कि इन मनचलों ने लड़की की ससुराल में फोन करके शादी तुड़वाने की भी कोशिश की थी. इन्हीं सब बातों को लेकर मृतक दीपांशु काफी परेशान था और ठीक शादी से एक दिन पहले उसने मौत को गले लगा लिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाल संरक्षण अधिकारी ने रुकवाई 14 वर्षीय किशोरी की शादी
वहीं आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही कुछ युवक अक्सर दीपांशु की बहन को परेशान करते रहते थे जिसकी शिकायत भी उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी थी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भी भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में अपराध बेलगाम! माइनर के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उन्हीं युवकों ने फिर से दीपांशु की बहन को बदनाम करने की साजिश और हथकंडे रचने शुरू कर दिए. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव के ही कुछ युवक एक युवती की शादी में अड़चन डालने की कोशिश कर रहे थे जिसके चलते दीपांशु नामक युवक ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंपा दिया गया है हालांकि पहले परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था.