यमुनानगर: दामला टोल बैरियर के पास उस वक्त सनसनी फैल गई. जब आसपास के लोगों ने खेतों में खून से सना एक शव देखा. पुलिस ने वारदात की जगह का मुआयना कर हत्या और लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं वारदात स्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक का ट्रॉला भी खड़ा मिला.
वहीं शव पर चोटों के निशान थे, जिसे देख कर लग रहा है कि हत्या की इस वारदात को बेरहमी से अंजाम दिया गया है. वहीं मृतक की जेब को देखकर लूटपाट के बाद हत्या का अंदाजा लगाया गया. मृतक राजस्थान के किशनगढ़ का रहने वाला है और वो चावल से भरी गाड़ी राजस्थान से लेकर चला था.
ये भी पढ़ेंः नशे पर राजनीतिक रोटियां सेक रही पार्टियां, जिंदगियां छीन रहा चिट्टा, रिपोर्ट
मृतक ट्रॉला चालक ने पिहोवा में चावल की डिलीवरी दी और उसके बाद वो यमुनानगर की तरफ आ रहा था. वहीं पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है. जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शव खून से सना हुआ था. हालात देखते हुए धारा 302 के तहत हत्या और 392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.