यमुनानगर: यमुनानगर में ओवरलोडिंग समस्या (overloading problem in yamunanagar) लगातार बनी हुई है. शनिवार को रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA Yamunanagar) विभाग ने एक ओवरलोड ट्रक का चालान किया है. हैरानी उस वक्त हुई जब ट्रक को वजन के लिए धर्म कांटे पर ले जाया गया. ट्रक का वजन करते वक्त 3 धर्म कांटे खराब हो गए. फिर इंजीनियर टेक्निक से ट्रक का दो हिस्सों में वजन किया गया. ट्रक का वजन देखकर आरटीए विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गये. उसके बाद ट्रक का चालान काटा गया.
यमुनानगर रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (Yamunanagar Regional Transport Authority) विभाग भले ही ओवरलोड पर लगाम कसने के लाख दावे कर रहा हो लेकिन जिले में ओवरलोड के मामले कम नहीं हो रहे हैं. जेब गर्म करने के लिए कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आते. हैरान कर देने वाला ऐसा ही मामला सामने आया यमुनानगर के पांसरा फाटक के पास से. यहां आरटीए विभाग की टीम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जब यूपी नंबर का एक ट्रक वहां पहुंचा तो उसे वजन के लिए धर्म कांटा पर ले जाया गया. ट्रक इतना ओवर लोड था कि कांटे की मशीन खराब हो गई.
इसके बाद वजन करने के लिए ट्रक को दो दूसरे कांटों पर ले जाया गया लेकिन वहां भी मशीनें फेल हो गईं. जिसके बाद इंजीनियरिंग तकनीक से दामला स्थित धर्म कांटे पर जब इसका वजन किया गया तो सब हैरान रह गए. ट्रक का वजन 108 टन से भी ज्यादा हुआ जो निर्धारित सीमा से करीब 53 टन ज्यादा था. धर्म कांटा मालिक प्रवेश कुमार ने बताया कि यदि वे एक बार में इस ट्रक का वजन करते तो शायद उनकी भी कांटे की मशीन खराब हो जाती. लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग टेक्निक से दो हिस्सों में ट्रक का वजन किया. जिससे पता चला कि ट्रक में 108 टन वजन है. जिसके बाद रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी विभाग ने ट्रक को कब्जे में लिया और उसका चालान काटा.
बता दें कि यमुनानगर में क्रेशर जोन और इंडस्ट्रियल एरिया होने के चलते रोजाना हजारों ट्रकों की आवाजाही होती है. वहीं सड़क हादसों पर काबू पाने के लिए ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसी जाती है. आए दिन रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी विभाग ओवरलोड वाहनों के चालान करता है. इसके बावजूद बिना किसी भय के यह लोग चंद पैसों की खातिर ओवरलोड कर बैठते हैं. जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा तो बनता ही है साथ ही सड़कों का भी बुरा हाल हो जाता है.