यमुनानगर: टीवी सीरियल में जूनियर आर्टिस्ट का काम करने वाली युवती ने यमुनानगर के रहने वाले एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया है कि वो एक महीने की गर्भवती भी है. पीड़िता की ओर से जगाधरी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
जूनियर आर्टिस्ट से शादी का झांसा देकर रेप
महिला पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वो मुंबई में रहती है और बतौर जूनियर आर्टिस्ट टीवी सीरियल में काम करती है. उसके सहकर्मी ने पहले तो उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई. उसे शादी का झांसा देकर कई महीनों तक धोखे में रखा और उससे संबंध बनाया. फिर उसके बाद आरोपी युवक उसे यमुनानगर ले आया. जहां उसने पीड़िता को एक हफ्ते होटल में रखा. बाद में आरोपी युवक ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़िए: नशे में धुत बदमाशों ने की महिला से छोड़छाड़, परिजनों के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया केस
महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि आरोपी युवक यमुनानगर के वर्कशॉप इलाके का रहने वाला है. आरोपी युवक भी मुंबई में ही जूनीयर आर्टिस्ट के तौर पर काम करता है. आोरपी और पीड़िता दोनों की मुंबई में ही जान पहचान हुई. जिसके बाद आरोपी युवक पीड़िता को 13 अक्टूबर को यमुनानगर होटल में लाया. फिलहाल पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़िए: गोहाना जेएलएन नहर में मिला महिला का शव, कारणों का नहीं हुआ खुलासा