ETV Bharat / state

यमुनानगर में काला राणा गैंग के 2 गुर्गों के घरों पर रेड, सिमरनजीत बाबा को अपने साथ ले गई NIA - काला राणा गैंग के 2 गुर्गों के घरों पर रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की टीम ने यमुनानगर से लॉरेंस बिश्नोई के करीबी काला राणा के गुर्गे सिमरनजीत बाबा को हिरासत में लिया है. सिमरनजीत कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था. उसके घर एनआइए ने आज सुबह छापेमारी की.

National Investigation Agency
यमुनानगर में काला राणा गैंग के 2 गुर्गों के घरों पर रेड, सिमरनजीत बाबा को अपने साथ ले गई NIA
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 1:14 PM IST

यमुनानगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने मंगलवार सुबह एक साथ 5 राज्यों में गैंगस्टर के 20 ठिकानों पर रेड की है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान में NIA की कार्रवाई चल रही है. एजेंसी गैंगस्टर के गठजोड़ का रिकॉर्ड खंगाल रही है. एजेंसी की नजर लॉरेंस और उसके गुर्गों का पाकिस्तान और दूसरे देशों में बैठे आतंकियों से कनेक्शन पर है.

मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम काला राणा गैंग से जुड़े 2 गुर्गों के घरों पर रेड किया. इस दौरान अभिषेक धीमान तो घर पर नहीं मिला लेकिन एनआईए की टीम सिमरनजीत बाबा को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई. सिमरनजीत सिंह बाबा कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था. आज सुबह एनआईए की टीम लोकल पुलिस के साथ छापेमारी करने पहुंची.

सबसे पहले फरकपुर थाना क्षेत्र में एनआईए टीम ने लोकल पुलिस के साथ अभिषेक धीमान के घर पर छापेमारी की. हालांकि अभिषेक धीमान घर पर नही मिला. इसके बाद टीम द्वारा अभिषेक के घर की तलाशी ली गई. करीब 1 घंटे की छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला. इसके बाद एनआईए की टीम सिमरनजीत बाबा के घर पर पहुंची. जहां सिमरनजीत अपने घर पर ही मौजूद था. उससे करीब 1 घंटे तक एनआईए की टीम ने पूछताछ की. साथ ही उसके घर की तलाशी भी ली गई. इसके बाद एनआईए की टीम सिमरनजीत को अपने साथ ले गई. हालांकि अभी तक दोनों जगह छापेमारी में क्या कुछ निकल कर सामने आया है. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि इन दोनों ही बदमाशों पर यमुनानगर के पांजूपुर में पुलिस टीम पर हमला करने का भी आरोप है. दोनों कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आए थे. आपको बता दें 12 सितंबर को यमुनानगर में काला राणा के घर पर भी छापेमारी हुई थी. इस दौरान NIA ने काला राणा के पिता को लोकल पुलिस के हवाले किया था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड

बता दें कि एनआईए (National Investigation Agency) ने एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए गुर्गों के विभिन्न ठिकानों पर एक बड़ी रेड को अंजाम दिया है. एनआईए की विभिन्न टीम दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग बदमाशों के ठिकानों पर रेड कर रही है. 1 महीने पहले भी 28 अक्टूबर को एनआईए ने इसी तरह से सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के विभिन्न बदमाशों के ठिकानों पर रेड की थी.

यमुनानगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने मंगलवार सुबह एक साथ 5 राज्यों में गैंगस्टर के 20 ठिकानों पर रेड की है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान में NIA की कार्रवाई चल रही है. एजेंसी गैंगस्टर के गठजोड़ का रिकॉर्ड खंगाल रही है. एजेंसी की नजर लॉरेंस और उसके गुर्गों का पाकिस्तान और दूसरे देशों में बैठे आतंकियों से कनेक्शन पर है.

मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम काला राणा गैंग से जुड़े 2 गुर्गों के घरों पर रेड किया. इस दौरान अभिषेक धीमान तो घर पर नहीं मिला लेकिन एनआईए की टीम सिमरनजीत बाबा को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई. सिमरनजीत सिंह बाबा कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था. आज सुबह एनआईए की टीम लोकल पुलिस के साथ छापेमारी करने पहुंची.

सबसे पहले फरकपुर थाना क्षेत्र में एनआईए टीम ने लोकल पुलिस के साथ अभिषेक धीमान के घर पर छापेमारी की. हालांकि अभिषेक धीमान घर पर नही मिला. इसके बाद टीम द्वारा अभिषेक के घर की तलाशी ली गई. करीब 1 घंटे की छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला. इसके बाद एनआईए की टीम सिमरनजीत बाबा के घर पर पहुंची. जहां सिमरनजीत अपने घर पर ही मौजूद था. उससे करीब 1 घंटे तक एनआईए की टीम ने पूछताछ की. साथ ही उसके घर की तलाशी भी ली गई. इसके बाद एनआईए की टीम सिमरनजीत को अपने साथ ले गई. हालांकि अभी तक दोनों जगह छापेमारी में क्या कुछ निकल कर सामने आया है. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि इन दोनों ही बदमाशों पर यमुनानगर के पांजूपुर में पुलिस टीम पर हमला करने का भी आरोप है. दोनों कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आए थे. आपको बता दें 12 सितंबर को यमुनानगर में काला राणा के घर पर भी छापेमारी हुई थी. इस दौरान NIA ने काला राणा के पिता को लोकल पुलिस के हवाले किया था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड

बता दें कि एनआईए (National Investigation Agency) ने एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए गुर्गों के विभिन्न ठिकानों पर एक बड़ी रेड को अंजाम दिया है. एनआईए की विभिन्न टीम दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग बदमाशों के ठिकानों पर रेड कर रही है. 1 महीने पहले भी 28 अक्टूबर को एनआईए ने इसी तरह से सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के विभिन्न बदमाशों के ठिकानों पर रेड की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.