यमुनानगर: यमुनानगर में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रिहाइशी इलाके में घुसे तेंदुए ने मां और बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों का इलाज करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई नई नीति, महिला आयोग कर रहा जागरूक
बता दें कि कलसेर के जंगलों से भटककर एक तेंदुआ आबादी वाले इलाके में घुस आया. जो अब-तक कई मवेशी एवं कुत्ते खा चुका है. देर शाम भी इस तेंदुए की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा, तेंदुआ लगभग पूरी रात एक पेड़ पर चढ़कर बैठा रहा.
हद तो तब हो गई जब सुबह मां और बेटा नमाज पढ़ रहे थे और तेंदुए ने कर दिया जानलेवा हमला कर दिया. तेंदुआ ने दोनों के हाथ और गर्दन पर जबरदस्त तरीके से वार किए हैं. मां और बेटे को तुरंत यमुनानगर सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.