यमुनानगर: हरियाणा में चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी है. सूबे में सभी राजनीतिक दल जनता के बीच चुनावी मुद्दों के साथ उतर रहे हैं. जिसके चलते बीजेपी प्रदेशभर में जनसंवाद कार्यक्रम कर रही है. लेकिन अब ये जनसंवाद बीजेपी के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. सोमवार को कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर एक महिला सरेआम नशे के मुद्दे पर भड़क उठी.
ये भी पढ़ें: सिरसा में सीएम का जन संवाद, लापरवाह अधिकारियों की लगाई क्लास, पटवारी को किया सस्पेंड
सोमवार को यमुनानगर में बलाचौर गांव में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे. कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद जैसे ही कंवरपाल गुर्जर कार्यक्रम से निकलने लगे, अचानक एक महिला ने नशे के मुद्दे पर उन्हें घर लिया. गुस्से में महिला ने मंत्री को जमकर खरी खोंटी सुनाई. उसने कहा हमारे गांव के बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं और पुलिस हमसे प्रूफ मांग रही है. सरपंच कुछ कर नहीं रहा. ऐसे में नशे को कैसे रोका जाए. गांव के युवा चोरी करने लगे हैं.
2024 के चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने क्षेत्रीय स्तर पर अलग-अलग तरीके से चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. एक तरफ कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चला हुआ है तो वहीं बीजेपी जनसंवाद कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को यमुनानगर के बलाचौर गांव में बीजेपी का जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. जहां सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोगों ने सीधे तौर पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सामने अपनी समस्याएं रखी और मंत्री ने भी जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस तरह से सिरसा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली हुई है और लगातार जनता उनके जनसंवाद में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रही है. उससे साफ हो जाता है कि उनकी सरकार द्वारा निष्पक्ष तरीके से किए गए कामों से लोग खुश हैं. उन्होंने दावा भी किया कि सिरसा जैसी रैली कोई भी पार्टी नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें: विपक्ष के निशाने पर आया मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम, नेताओं ने ट्वीट कर सीएम को सुनाई खरी खरी