ETV Bharat / state

यमुनानगर में चोरी की फिराक में घूम रहे थे दो बाइक चोर, ऐसे आए पुलिस के हाथ - यमुनानगर दो नाबालिक बाइक चोर गिरफ्तार

यमुनानगर में चोरी की फिराक में घूम रहे दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके दो नाबालिक साथियों को भी गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.

bike thief arrested yamunanagar
यमुनानगर में चोरी की फिराक में घूम रहे थे दो बाइक चोर, ऐसे आए पुलिस के हाथ
author img

By

Published : May 21, 2021, 6:45 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर सीआईए-2 की टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपियों ने तीन चोरी के मामलों का खुलासा किया है. इसके अलावा इन दो आरोपियों के दो नाबालिक साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्हें कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.

सीआईए-2 के इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छछरौली में दो चोर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान छछरौली निवासी चरणजीत और मनजीत के रूप में हुई है.

आरोपियों ने पूछताछ में चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया है. इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बिलासपुर में महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का ताला तोड़कर 4 बैटरी, एक एलईडी, एक मोबाइल फोन, दो इनवर्टर और अन्य सामान चोरी किए थे.

ये भी पढ़िए: आम के छिलके फेंकने को लेकर हुए विवाद में महिला की गई जान, देखिए क्या है पूरा मामला

इसके अलावा आरोपी मनजीत ने मार्च महीने में नेहरू पार्क मॉडल टाउन और एसडीएम कार्यालय के बाहर से दो बाइकें भी चोरी की थी.
फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिकों को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.

यमुनानगर: यमुनानगर सीआईए-2 की टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपियों ने तीन चोरी के मामलों का खुलासा किया है. इसके अलावा इन दो आरोपियों के दो नाबालिक साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्हें कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.

सीआईए-2 के इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छछरौली में दो चोर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान छछरौली निवासी चरणजीत और मनजीत के रूप में हुई है.

आरोपियों ने पूछताछ में चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया है. इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बिलासपुर में महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का ताला तोड़कर 4 बैटरी, एक एलईडी, एक मोबाइल फोन, दो इनवर्टर और अन्य सामान चोरी किए थे.

ये भी पढ़िए: आम के छिलके फेंकने को लेकर हुए विवाद में महिला की गई जान, देखिए क्या है पूरा मामला

इसके अलावा आरोपी मनजीत ने मार्च महीने में नेहरू पार्क मॉडल टाउन और एसडीएम कार्यालय के बाहर से दो बाइकें भी चोरी की थी.
फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिकों को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.