ETV Bharat / state

यमुनानगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, अवैध कब्जा करने वाले दो नशा तस्करों के घर हुए जमींदोज

यमुनानगर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई (Action against encroachment in Yamunanagar) की गई है. रादौर में अवैध कब्जे करने वाले नशा तस्करों के घरों को गिरा दिया गया है. रादौर नगरपालिका लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है.

Bulldozer action in Yamunanagar
रादौर का छोटाबांस नशा तस्करी का गढ़
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 2:51 PM IST

यमुनानगर के रादौर में चला बुलडोजर

यमुनानगर: रादौर का छोटाबांस में कई महीनों बाद एक बार फिर से नशा कारोबारियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि नशे के कारोबार में संलिप्त दो नशा तस्करों के घरों पर नगरपालिका का बुलडोजर चला है. नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए रादौर नगरपालिका ने दो घरों को जमींदोज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा है.

बता दें कि हरियाणा में नशा तस्करों पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है. यमुनानगर के रादौर छोटाबांस में दो नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया है. नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था. जिसके बाद बनाए गए दो मकानों को जमींदोज किया गया. रादौर नगरपालिका सचिव हरिओम काम्बोज ने बताया मंगलवार को दो अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि इन दोनों को पहले ही नोटिस देकर अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन कब्जाधारियों ने यहां पर पक्के मकान बना लिए, जिसे आज गिराया गया है. उन्होंने बताया कि छोटाबांस में कई और लोगों को भी पालिका की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर नोटिस दिए गए हैं. उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Haryana Crime News: यमुनानगर में नशा तस्कर के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, अवैध ढाबे को ढहाया

बता दें कि रादौर का छोटाबांस नशा तस्करी का गढ़ माना जाता है. यहां कई लोग नशा तस्करी के कारोबार से जुड़े हैं. जिन पर कई बार पुलिस ने कार्रवाई भी की, लेकिन तस्करों के हौसले आज भी बुलंद हैं. स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस की ओर से यहां पर अस्थाई चौकी भी स्थापित की गई है, लेकिन उसके बाद भी नशा तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं.

यमुनानगर के रादौर में चला बुलडोजर

यमुनानगर: रादौर का छोटाबांस में कई महीनों बाद एक बार फिर से नशा कारोबारियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि नशे के कारोबार में संलिप्त दो नशा तस्करों के घरों पर नगरपालिका का बुलडोजर चला है. नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए रादौर नगरपालिका ने दो घरों को जमींदोज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा है.

बता दें कि हरियाणा में नशा तस्करों पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है. यमुनानगर के रादौर छोटाबांस में दो नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया है. नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था. जिसके बाद बनाए गए दो मकानों को जमींदोज किया गया. रादौर नगरपालिका सचिव हरिओम काम्बोज ने बताया मंगलवार को दो अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि इन दोनों को पहले ही नोटिस देकर अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन कब्जाधारियों ने यहां पर पक्के मकान बना लिए, जिसे आज गिराया गया है. उन्होंने बताया कि छोटाबांस में कई और लोगों को भी पालिका की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर नोटिस दिए गए हैं. उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Haryana Crime News: यमुनानगर में नशा तस्कर के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, अवैध ढाबे को ढहाया

बता दें कि रादौर का छोटाबांस नशा तस्करी का गढ़ माना जाता है. यहां कई लोग नशा तस्करी के कारोबार से जुड़े हैं. जिन पर कई बार पुलिस ने कार्रवाई भी की, लेकिन तस्करों के हौसले आज भी बुलंद हैं. स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस की ओर से यहां पर अस्थाई चौकी भी स्थापित की गई है, लेकिन उसके बाद भी नशा तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.