ETV Bharat / state

4 बदमाशों ने कार वर्कशॉप में 55 लाख की लूट को दिया अंजाम, CCTV तोड़ DVR भी ले गए साथ - यमुनानगर

बदमाश ठीक होने आई आई-20 कार, दो कारों की ईसीएम, वर्कशॉप में लगी एलईडी लुब्रिकेंट और 76 हजार रुपये कैश समेत 55 लाख का सामान लूट कर फरार हो गए.

वर्कशॉप में 55 लाख की लूट
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 5:14 PM IST

यमुनानगर: कार वर्कशॉप में चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर स्टोर रूम में आग लगा दी. I-20 कार के साथ बदमाश 55 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.

वर्कशॉप मालिक के मुताबिक बदमाश ठीक होने आई आई-20 कार, दो कारों की ईसीएम, वर्कशॉप में लगी एलईडी लुब्रिकेंट और 76 हजार रुपये कैश समेत 55 लाख का सामान लूट कर फरार हो गए. लुटेरे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 और 436 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

4 Miscreants Robbed
कार वर्कशॉप में 55 लाख की लूट
undefined


पुलिस अधिकारी राजपाल ने बताया कि राज मोटर्स पर चौकीदार को रात 4 लोगों ने कहा कि हमें सर्विस करवानी है. गाड़ी अंदर खड़ी करनी है, जिसके बाद चौकीदार ने गेट खोल दिया. लेकिन वो लोग गाड़ी गेट पर खड़ी करके अंदर आ गए. उन्होंने चौकीदार राम सफल को बंधक बनाकर स्ट्रोर रूम को आग लगा दी.

वर्कशॉप में i20 कार ठीक होने के लिए खड़ी थी. उस गाड़ी को और दो गाड़ियों के ईसीएम, एलइडी, सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए. मामले में आईपीसी की धारा-392 और 436 के तहत लूटपाट का मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

यमुनानगर: कार वर्कशॉप में चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर स्टोर रूम में आग लगा दी. I-20 कार के साथ बदमाश 55 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.

वर्कशॉप मालिक के मुताबिक बदमाश ठीक होने आई आई-20 कार, दो कारों की ईसीएम, वर्कशॉप में लगी एलईडी लुब्रिकेंट और 76 हजार रुपये कैश समेत 55 लाख का सामान लूट कर फरार हो गए. लुटेरे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 और 436 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

4 Miscreants Robbed
कार वर्कशॉप में 55 लाख की लूट
undefined


पुलिस अधिकारी राजपाल ने बताया कि राज मोटर्स पर चौकीदार को रात 4 लोगों ने कहा कि हमें सर्विस करवानी है. गाड़ी अंदर खड़ी करनी है, जिसके बाद चौकीदार ने गेट खोल दिया. लेकिन वो लोग गाड़ी गेट पर खड़ी करके अंदर आ गए. उन्होंने चौकीदार राम सफल को बंधक बनाकर स्ट्रोर रूम को आग लगा दी.

वर्कशॉप में i20 कार ठीक होने के लिए खड़ी थी. उस गाड़ी को और दो गाड़ियों के ईसीएम, एलइडी, सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए. मामले में आईपीसी की धारा-392 और 436 के तहत लूटपाट का मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

SLUG               LOOT@CAR WORKSHOP
REPORTER     RAJNI SONI
LOCATION      YAMUNANAGAR
FEED BY         WETRANSFER

               TOTAL FILES 03

Download link 
https://we.tl/t-Bs60XYyery
3 files 
LOOT@CAR WORKSHOP 02.wmv 
LOOT@CAR WORKSHOP 03.wmv 
LOOT@CAR WORKSHOP 01.wmv 



एंकर यमुनानगर में एक कार वर्कशॉप में  चार बदमाशो ने दिया लूट को अंजाम।देर रात वर्कशॉप में डयूटी कर रहे चोंकीदार को बंधक बना स्टोर रूम में आग लगा दी।बदमाशो ने वर्कशॉप में ठीक होने आई आई ट्वेंटी कार, दो कारो की ई सी एम वर्कशॉप में लगी एलईडी लुब्रिकेंट्स 76 हज़ार कैश समेत 55 लाख का सामान लूट कर फरार हो गए।लुटेरे इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे तोड़ डीवीआर भी अपने साथ ले गए।फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 392  ओर 436 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

वीओ जगाधरी अंबाला रोड  स्तिथ राज मोटर के नाम से बनी इस कार वर्कशॉप के मालिक अश्वनी छाबड़ा ने बताया कि उनके यहाँ दो चोंकीदार है।कल उनके रिश्तेदारी में डेथ हो गयी थी इस वजह से वो दिल्ली गए थे।सबको बोलकर गए कि वर्कशॉप का ध्यान रखना।रात 10 बजे मैंने फोन ऑन किया।रात 12 बजे के मुझे फोन आया कि  वर्कशॉप चोंकी दार को बंधक बना कर लूट की गई है।मैंने तुरन्त अपने स्टाफ को वर्कशॉप भेजा।पुलिस भी मौके पर आ गयी थी ।बदमाशो ने स्पेयर पार्ट्स का स्टोर रूम भी जला दिया ।यहां ठीक होने आई आई ट्वेंटी कार भी ले गए ।दो गाड़ियों की ई सीएम मशीन।एलईडी लुब्रिकेंट 76 हज़ार कैश सब ले गए।उन लोगो ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर साथ ले गए।सबको मिलाकर कीमत 55 लाख के करीब है।


बाइट अश्विनी छाबड़ा राज मोटर्स के मालिक 02

वीओ वही मौके पर आए पुलिस अधिकारी राजपाल ने बताया कि यह राज मोटर्स है यहां पर चौकीदार को रात चार लोग 4 लोगों ने कहा कि हमें सर्विस करवानी है ।गाड़ी अंदर खड़ी करनी है जिसके बाद चौकीदार ने गेट खोल दिया लेकिन वह लोग गाड़ी गेट पर खड़ी करके अंदर आ गए उन्होंने चौकीदार राम सफल को बंधक बनाकर स्ट्रोर रूम को आग लगाई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई ।वर्कशॉप में खड़ी एक कार i20 ठीक होने के लिए खड़ी थी उस गाड़ी को और दो गाड़ियों के ई सी एम एलइडी सीसीटीवी डीवीआर और कुछ सब लेकर वह फरार हो गए ।इस मामले में आईपीसी की धारा 392 और 436 के तहत लूटपाट का मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा।

बाइट  राजपाल पुलिस जांच अधिकारी 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.