सोनीपत: शनिवार को तीन कृषि कानून के विरोध में हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में किसानों ने एक जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने किसानों पर मुकदमे दर्ज किए और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. इस मामले पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कल हुए प्रदर्शन में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की है उनको साक्ष्य के साथ पुलिस गिरफ्तार करे, लेकिन जिन किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया है उन पर मुकदमे दर्ज ना करें. साथ ही उन किसानों की गिरफ्तारी के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाएं, अन्यथा हमें कदम उठाने पड़ेंगे. चंडीगढ़ में भ्रम फैलाया जा रहा है. ये किसानों काम नहीं है. ये अब किसानों के साथ-साथ आम जनता का आंदोलन भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ किसान बवाल मामला: क्या पुलिस ने गिरफ्तार किया 13 साल का बच्चा? जानिए वायरल वीडियो का सच
गौरतलब है कि शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-48 में आयोजित बीजेपी के एक कार्यक्रम से पहले ही किसानों ने जमकर हंगामा किया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई लोगों को शामिल होना था, लेकिन कार्यक्रम से पहले किसान वहां पहुंच गए और उन्होंने चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा सहित बीजेपी के नेताओं के काफिले पर हमला बोल दिया. इस दौरान किसानों ने चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान और हिमाचल के सह-प्रभारी संजय टंडन की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए थे.
ये भी पढ़ें- Farmers Sedition Case: ना कपड़े पहनने दिए ना कारण बताया और उठा ले गई पुलिस- गिरफ्तार किसान का बेटा