सोनीपत: ओएलएक्स (OLX) पर कार बेचने के नाम पर आरपीएफ के जवान और उसके भाई के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित जवान ने बताया कि कार ओएलएक्स ने कार बेचने के नाम पर 49 हजार रुपये की ठगी की है. पीड़ित ने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर दी. जिसके बाद थाना गन्नौर पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गन्नौर के गांधी नगर कॉलोनी निवासी राजीव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वो दिल्ली आरपीएफ में कार्यरत है. वो और उसका बड़ा भाई सुनील कार खरीदना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने ओएलएक्स पर 20 अगस्त को एक कार देखी, जिस पर बेचने वाले का फोन नंबर भी लिखा हुआ था.
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो आरोपी ने खुद को गुरुग्राम निवासी भजन सैनी बताया. फोन पर बातचीत होने के बाद में वो 1 लाख 70 हजार रुपये में कार बेचने को तैयार हो गया, जिसके बाद आरोपी ने उन्हें कार डिलवरी करने के लिए गेट पास के नाम पर 5100 रुपये की आनलाइन पेमेंट करने की मांग की.
आरपीएफ जवान राजीव और उसके भाई सुनील ने भजन सैनी को गूगल पे एप से 5100 रूपये की पेमेंट भी भेजदी. पेमेंट करने पर उन्हें विश्वास दिलाने के लिए भजन सैनी ने उन्हें गेट पास की एक प्रतिलिपि भेजी.
इसके बाद आरोपी भजन सैनी ने और रूपयों की मांग की तो राजीव ने फोन पे से 21,999 रूपये, फिर 21,000 रूपये और 999 रूपये कुल तीन बार उसके खाते में भेज दिए. उनके द्वारा कुल 49,098 रूपये आरोपी भजन सैनी के पास भेज दिए गए. साथ ही उन्होंने कार ट्रांसफर करवाने के लिए भजन सैनी के पास जरूरी दस्तावेज भी भेजे थे.
49 हजार रुपये मंगवाने के बाद भी भजन सैनी ने उनसे और रूपये भेजने की मांग की, लेकिन उन्होंने और रूपये देने से मना कर दिया. जिसके बाद भजन सैनी ने उन्हें कार देने और उनके द्वारा दिए गए रूपये भी लौटाने से मना कर दिया. थाना गन्नौर पुलिस ने राजीव की शिकायत पर आरोपी भजन सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: 15 अक्टूबर से खुल रहे हैं देश भर के थिएटर्स, सिनेमा घरों में किए गए हैं ये बदलाव