सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत के गुहणा गांव के सरकारी स्कूल में कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में धुत कर्मचारी ने स्कूल में तोड़फोड़ करके आग लगा (Fire in sonipat school office) दी. स्कूल में शराब की बोतल भी बरामद की गई है.
सोनीपत के गांव गुहणा में सरकारी स्कूल के दफ्तर (Government School Guhna Village sonipat) में आग लगने की घटना पर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें समय रहते घटना की जानकारी हो गई नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों ने स्कूल कर्मचारी पर शराब के नशे में दफ्तर में आग लगाने का आरोप लगाया है. स्कूल के दफ्तर में शराब की बोतलें भी ग्रामीणों को बरामद हुई जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकरियों को दी गई.
गुहणा गांव के सरकारी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल के सारे स्टाफ परिसर पहुंचे. स्कूल पहुंचते ही उन्होंने देखा कि दफ्तर में आग (Fire in school office) लगी है. आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों के साथ ही गांव के पूर्व सरपंच ने स्कूल के कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी ने पहले यहां शराब पी और बाद में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि आग लगाने के साथ ही कर्मचारी ने स्कूल में काफी तोड़फोड़ भी की है.
इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या देवी (sonipat government school) ने बताया कि उनके संज्ञान में यह पूरा मामला आया है. उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी के चलते यह सब हुआ है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह सूचना मिली है कि एक सोफे में आग लगी है और कुछ सामान में तोड़फोड़ भी की गई है.