सोनीपत: गन्नौर के गांव तेवड़ी में राशन लेने गई महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि राशन डिपो होल्डर ने उससे दुर्व्यवहार किया है. पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद खाद्द आपूर्ति भी हरकत में आ गया है.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि महिला ने अधिकारियों को दिए बयान में कहा कि 11 मई को गांव के डिपो संचालक सुरेंद्र के पास गेहूं लेने गई थी. इस दौरान डिपो संचालक ने उसे 40 किलो गेहूं दिए. घर जाने के बाद उसे पता चला कि मई माह में कार्ड धारकों को दो बार गेहूं मिलना है.
इसके बाद जब वो दोबारा गेहूं लेने के लिए गई तो डिपो संचालक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. जिसका वीडियो पास खड़े एक व्यक्ति ने बना लिया और वायरल कर दिया. महिला ने डिपो संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- 15 मई से इन इलाकों में चलेंगी बसें, कुछ बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
वहीं अधिकारियों ने कार्ड धारक महिला का बयान लेने के बाद डिपो संचालक के खिलाफ विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी और डिपो संलाचक को सस्पेंड कर दिया है.