ETV Bharat / state

सोनीपत में सोमवार को मिले 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल केस हुए 483

कोरोना वायरस के मामले सोनीपत में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को तो एक ही दिन में जिले में 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ सोनीपत में कोरोना के मरीजों की संख्या 483 हो गई है.

sonipat corona
sonipat corona
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:17 PM IST

सोनीपत: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को सोनीपत में एक दिन में 59 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 483 पहुंच गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि एक नया केस सुबह दर्ज किया गया था, जिसके उपरांत सांयकाल तक आई रिपोर्टों में 58 अन्य नये पॉजिटिव मामले शामिल किये गये हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिला उपायुक्त ने यह जानकारी दी.

नये पॉजिटिव मामलों में गन्नौर के केडी नगर की गली नंबर-2 में एक 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो मोबाईल की दुकान चलाता है. गन्नौर के अशोक नगर में एक 19 वर्षीय छात्रा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं टुलिप ग्रांड में रहने वाले 42 वर्षीय युवक की रिपोर्ट में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जो कि दिल्ली में मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत है. इनके अलावा भगत सिंह स्कूल राई के निकट रहने वाली 42 वर्षीय गृहिणी व एक 16 वर्षीय लड़का भी कोरोना संक्रमित मिला है.

गांव जाट जोशी में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

वहीं बीसवांमिल स्थित रामनगर कालोनी का 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो कि आरबीआई कंपनी बहालगढ़ में इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. इनके अलावा मुरथल रोड स्थित राजीव कालोनी, कुंडली, में भी केस मिले हैं. वहीं जाट जोशी में एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र भी कोरोना संक्रमित मिला है. गांव जाट जोशी में ही एक 33 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है. जाट जोशी में ही एक 32 वर्षीय युवक व उसकी 30 वर्षीय पत्नी और उनका आठ वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी पहले से पोजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत उपायुक्त ने सख्ती बढ़ाने के दिए निर्देश, बिना मास्क वालों का होगा चालान

इन केसों के अलावा सोनीपत के विभिन्न इलाकों से बाकी मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि गैर जरूरी होने पर घर से बाहर ना निकले और मास्क जरूर पहनें.

सोनीपत: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को सोनीपत में एक दिन में 59 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 483 पहुंच गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि एक नया केस सुबह दर्ज किया गया था, जिसके उपरांत सांयकाल तक आई रिपोर्टों में 58 अन्य नये पॉजिटिव मामले शामिल किये गये हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिला उपायुक्त ने यह जानकारी दी.

नये पॉजिटिव मामलों में गन्नौर के केडी नगर की गली नंबर-2 में एक 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो मोबाईल की दुकान चलाता है. गन्नौर के अशोक नगर में एक 19 वर्षीय छात्रा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं टुलिप ग्रांड में रहने वाले 42 वर्षीय युवक की रिपोर्ट में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जो कि दिल्ली में मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत है. इनके अलावा भगत सिंह स्कूल राई के निकट रहने वाली 42 वर्षीय गृहिणी व एक 16 वर्षीय लड़का भी कोरोना संक्रमित मिला है.

गांव जाट जोशी में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

वहीं बीसवांमिल स्थित रामनगर कालोनी का 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो कि आरबीआई कंपनी बहालगढ़ में इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. इनके अलावा मुरथल रोड स्थित राजीव कालोनी, कुंडली, में भी केस मिले हैं. वहीं जाट जोशी में एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र भी कोरोना संक्रमित मिला है. गांव जाट जोशी में ही एक 33 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है. जाट जोशी में ही एक 32 वर्षीय युवक व उसकी 30 वर्षीय पत्नी और उनका आठ वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी पहले से पोजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत उपायुक्त ने सख्ती बढ़ाने के दिए निर्देश, बिना मास्क वालों का होगा चालान

इन केसों के अलावा सोनीपत के विभिन्न इलाकों से बाकी मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि गैर जरूरी होने पर घर से बाहर ना निकले और मास्क जरूर पहनें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.