सिरसा: सोमवार को डबवाली के गांव मांगेआना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला अपने मकान में बने कमरे में फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस की दी गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के अस्पताल में भिजवाया. विवाहिता के परिजनों ने वीरपाल की हत्या करने के आरोप लगाए है.
गौरतलब है की गांव मांगेआना में रहने वाले केवल सिंह पुत्र स्वराज सिंह की शादी वीरपाल कौर से करीब 6 साल पहले हुई थी. मृतक वीरपाल कौर की मां का आरोप है कि वीरपाल का उसके पास फोन आया था कि उसके ससुराल वाले उसे मारते हैं. मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उसने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसे मारा गया है.
मृतक वीरपाल के पैतृक गांव के पंचायत के पूर्व सदस्य पलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें भी शक है कि वीरपाल की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि वीरपाल के ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए तंग करते रहते थे.
वहीं इस मामले में सदर थाना प्रभारी ने बताया की फिलहाल मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं. इस मामले में अभी मामला दर्ज हो गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर हत्या की बात सामने आयी तो कार्रवाई की जाएगी.