ETV Bharat / state

सिरसा में विवाहिता ने किया सुसाइड, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - suicide news

सिरसा के डबवाली में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:28 AM IST

सिरसा: सोमवार को डबवाली के गांव मांगेआना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला अपने मकान में बने कमरे में फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस की दी गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के अस्पताल में भिजवाया. विवाहिता के परिजनों ने वीरपाल की हत्या करने के आरोप लगाए है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गौरतलब है की गांव मांगेआना में रहने वाले केवल सिंह पुत्र स्वराज सिंह की शादी वीरपाल कौर से करीब 6 साल पहले हुई थी. मृतक वीरपाल कौर की मां का आरोप है कि वीरपाल का उसके पास फोन आया था कि उसके ससुराल वाले उसे मारते हैं. मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उसने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसे मारा गया है.

मृतक वीरपाल के पैतृक गांव के पंचायत के पूर्व सदस्य पलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें भी शक है कि वीरपाल की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि वीरपाल के ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए तंग करते रहते थे.

वहीं इस मामले में सदर थाना प्रभारी ने बताया की फिलहाल मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं. इस मामले में अभी मामला दर्ज हो गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर हत्या की बात सामने आयी तो कार्रवाई की जाएगी.

सिरसा: सोमवार को डबवाली के गांव मांगेआना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला अपने मकान में बने कमरे में फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस की दी गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के अस्पताल में भिजवाया. विवाहिता के परिजनों ने वीरपाल की हत्या करने के आरोप लगाए है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गौरतलब है की गांव मांगेआना में रहने वाले केवल सिंह पुत्र स्वराज सिंह की शादी वीरपाल कौर से करीब 6 साल पहले हुई थी. मृतक वीरपाल कौर की मां का आरोप है कि वीरपाल का उसके पास फोन आया था कि उसके ससुराल वाले उसे मारते हैं. मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उसने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसे मारा गया है.

मृतक वीरपाल के पैतृक गांव के पंचायत के पूर्व सदस्य पलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें भी शक है कि वीरपाल की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि वीरपाल के ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए तंग करते रहते थे.

वहीं इस मामले में सदर थाना प्रभारी ने बताया की फिलहाल मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं. इस मामले में अभी मामला दर्ज हो गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर हत्या की बात सामने आयी तो कार्रवाई की जाएगी.

एंकर - डबवाली के गांव मांगेआना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथयों में मौत हो गई,महिला अपने माकन में बने कमरे में फंदे से लटकी मिली। घटना की सुचना पुलिस की दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के अस्पताल में भिजवाया है,विवाहिता के परिजनों ने वीरपाल की हत्या करने के आरोप लगाए है.फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है. 

वीओ - गौरतलब है की गांव मांगेआना में रहने वाले केवल सिंह पुत्र स्वराज सिंह की शादी वीरपाल कौर से करीब 6 साल पहले हुई थी.कल वीरपाल कौर का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला। मृतक वीरपाल कौर की माँ का आरोप है की वीरपाल का उसके पास फ़ोन आया था की उसके ससुराल वाले उसे मारते है.उन्होंने बताया की हमारे पास वीरपाल के ससुराल पक्ष से का कल फ़ोन आया की  वीरपाल ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है,उन्होंने बताया की वो मरी नहीं उसे मारा गया है.मृतक महिला 3 माह की गर्भवती बताई जा रही है.
बाइट- मृतक की माँ 

वीओ - मृतक वीरपाल के पैतृक गांव के पंचायत के पूर्व सदस्य ने बताया की पलविंदर सिंह ने बताया की उन्हें भी शक है की वीरपाल की हत्या की गई है.उन्होंने बताया की वीरपाल के ससुराल के लोग उसे दहेज़ के लिए तंग करते रहते थे.हम इस मामले में इन्साफ की मांग करते है. 
बाइट -  पलविंदर सिंह,ग्रामीण  

वीओ - वही इस मामले में सदर थाना प्रभारी ने बताया की फ़िलहाल मृतक महिला के शव का बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा रहे है.इस मामले में अभी मामला दर्ज हो गया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर हत्या की बात सामने आयी तो कारवाही की जाएगी। 
बाइट - सदर थाना प्रभारी 

LADY DEATH - 1 SHOT .wmv

Download

Download your files!

http://mbf.me/wXDOcz


Your files sent:

LADY DEATH - 2 BYTE MRATAK MAHILA KI MAA .wmv

Download

Download your files!

http://mbf.me/77yVmQ

Your files sent:

LADY DEATH - 3 BYTE PALWINDER SINGH,GRAMIN .wmv

Download

Download your files!

http://mbf.me/H8miP3


LADY DEATH - 4 BYTE SHO SADAR DABWALI .wmv

It is ready for you to download:

Download

Download your files!

http://mbf.me/Tglhj8


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.