ETV Bharat / state

इनेलो पर दुष्यंत का तंज, कहा- जो झुकाने की बात करते थे उन्हें आज जवाब मिला - हरियाणा चुनाव जेजेेपी दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ऐसा कहते थे कि हम मजबूर कर देंगे कि लोगों को हमारे दर पर आकर झुकना पड़ेगा आज उनका हाल देख लें. जनता ने इसका जवाब दे दिया है.

इनेलो पर दुष्यंत का तंज
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 1:51 PM IST

सिरसा: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला एक बार फिर इनेलो पर हमलावर हुए हैं, उन्होंने कहा कि जो ऐसा कहते थे कि हम मजबूर कर देंगे कि लोगों को हमारे दर पर आकर झुकना पड़ेगा आज उनका हाल देख लें. जनता ने इसका जवाब दे दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा की इनेलो ने 83 सीट पर ही उन्होंने पर उन्होंने प्रत्याशी मैदान में उतारे है. इसमें भी देखना है कि नामांकन वापस लेने के बाद कितने बचते हैं.

इनेलो पर दुष्यंत का तंज

'जो लोग SYL खोदना चाहते थे वो उसे बोरने का काम कर रहे'
वहीं दुष्यंत चौटाला ने इनेलो अकाली दल गठबंधन पर निशाना भी साधा और कहा कि जो SYL खोदना चाहते थे, वो लोग SYL को बोरने का काम कर रहे हैं. जानें इनकी क्या मजबूरी रही कि इन्हें एक होना पड़ा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन लोगों ने सतलुज यमुना लिंक को डी-नोटिफाई किया आज इनेलो उन लोगों के साथ खड़ी है.

'पीएम मोदी 4 रैली करें या 40 कुछ नहीं होने वाला'
वहीं दुष्यंत ने पीएम मोदी की रैली पर बोलते हुए कहा कि पीएम 4 रैली करें या 40 कुछ नहीं होने वाला. जनता ने अपना मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें: बहुत जल्द पाकिस्तान का पानी रोकने की योजना बना देंगे: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह

सिरसा: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला एक बार फिर इनेलो पर हमलावर हुए हैं, उन्होंने कहा कि जो ऐसा कहते थे कि हम मजबूर कर देंगे कि लोगों को हमारे दर पर आकर झुकना पड़ेगा आज उनका हाल देख लें. जनता ने इसका जवाब दे दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा की इनेलो ने 83 सीट पर ही उन्होंने पर उन्होंने प्रत्याशी मैदान में उतारे है. इसमें भी देखना है कि नामांकन वापस लेने के बाद कितने बचते हैं.

इनेलो पर दुष्यंत का तंज

'जो लोग SYL खोदना चाहते थे वो उसे बोरने का काम कर रहे'
वहीं दुष्यंत चौटाला ने इनेलो अकाली दल गठबंधन पर निशाना भी साधा और कहा कि जो SYL खोदना चाहते थे, वो लोग SYL को बोरने का काम कर रहे हैं. जानें इनकी क्या मजबूरी रही कि इन्हें एक होना पड़ा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन लोगों ने सतलुज यमुना लिंक को डी-नोटिफाई किया आज इनेलो उन लोगों के साथ खड़ी है.

'पीएम मोदी 4 रैली करें या 40 कुछ नहीं होने वाला'
वहीं दुष्यंत ने पीएम मोदी की रैली पर बोलते हुए कहा कि पीएम 4 रैली करें या 40 कुछ नहीं होने वाला. जनता ने अपना मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें: बहुत जल्द पाकिस्तान का पानी रोकने की योजना बना देंगे: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह

Intro:एंकर - जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने इनेलो पर निशाना साधा है,दुष्यंत चौटाला का कहना है की जो ऐसा कहते थे की हम मजबूर कर देंगे की की हमारे द्वार पर आकर झुकना पड़ेगा आज उनका हाल देख ले,आज उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है,दुष्यंत चौटाला आज सिरसा में अपने निवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

Body:वीओ - दुष्यंत चौटाला ने कहा की इनेलो ने 83 सीट पर ही उन्होंने पर उन्होंने प्रत्याशी मैदान में उतारे है,दो बचे है नामांकन वापिस लेने के लिए देख लेते है कितने और बचेंगे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने इनेलो अकाली दल गठबंधन पर निशाना भी साधा दुष्यंत चौटाला ने कहा की जो लोग एस वाय एल खोदने का चाहते थे आज वो लोग एस वाय एल को बुरने के काम कर रहे है,जाने क्या इनकी मज़बूरी रही की एक होना पड़ा,दुष्यंत चौटाला ने कहा की जिन लोगो ने सतलुज यमुना लिंक को डी नोटिफाई किया आज इनेलो उन लोगो के साथ खड़ी है,वही दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर भी निशाना साधा,प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा प्रदेश में 4 रैलिया किये जाने के पर दुष्यंत चौटाला ने कहा की प्रधानमंत्री 4 रैली करे या 40 कुछ नहीं होने वाला,जनता ने आज मन बना लिया है.
बाइट - दुष्यंत चौटालाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.