ETV Bharat / state

कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना, कहा- मंत्रियों पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों की पारदर्शिता से हो जांच

कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने सिरसा में बीजेपी सरकार (Kumari Selja attacked BJP government ) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही है. बीजेपी केवल अपने नेताओं को बचाने में जुटी है. जबकि जिन मंत्रियों पर आरोप हैं, उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.

Congress general secretary Kumari Selja on BJP Kumari Selja attacked BJP government
कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना, कहा 'मंत्रियों पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों की पारदर्शिता से हो जांच'
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:32 PM IST

कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने सिरसा में बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

सिरसा: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सिरसा में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी के मंत्रियों पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों की जांच पारदर्शिता से होनी चाहिए और इन पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर अपने वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को बचाने में जुटी है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक ढिंढोरा है. जिन मंत्रियों पर आरोप हैं, उन्हें बर्खास्त करना चाहिए. ऐसे गंभीर मामलों में सरकार की मंशा साफ होनी चाहिए.

अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का फर्क देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी धरातल पर जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, उनसे लोग जुड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान जो संदेश दिया है, उसे घर-घर तक पहुंचाना है. उनकी यात्रा का दूसरा चरण हाथ जोड़ों मुहिम है. उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा को जनता आईना दिखाएगी.

पढ़ें: Haryana Junior Coach Molestation Case: संदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चंडीगढ़ डीजीपी से मिले हरियाणा के चार खाप प्रतिनिधि, तुरंत कार्रवाई की मांग

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व अभी तक जमीन पर नहीं उतरे हैं, जबकि राहुल गांधी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. भाजपा के मंत्रियों पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों पर शैलजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इसकी पारदर्शिता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने इन गंभीर मामलों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बीजेपी सरकार पर अपने वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को बचाने में जुटी है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक ढिंढोरा है. जिन मंत्रियों पर आरोप हैं, उन्हें बर्खास्त करना चाहिए. इन मामलों में सरकार की मंशा साफ होनी चाहिए. किसानों के विरोध प्रदर्शन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी नहीं है. बीजेपी की ओर से हर बार दावे किए जाते हैं, जोकि पूरी तरह से गलत साबित होते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पहचान पत्र की आड़ में भी बड़ा घोटाला हुआ है.

पढ़ें: करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- बीजेपी से हर वर्ग परेशान

पहचान पत्र में इतनी ज्यादा त्रुटियां हैं कि आम व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इस दौरान कुमारी शैलजा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 29 जनवरी के गोहाना में संभावित दौरे पर कहा कि सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता को मांगना चाहिए. इससे पता चलेगा कि अमित शाह की गोहाना रैली में कोई शंखनाद होगा या कुछ और होगा.

उन्होंने ई टेडरिंग की आड़ में सरकार द्वारा सरपंचों का शोषण करने का आरोप लगाया. जनता सरकार को आइना दिखाएगी. 2024 में भाजपा से जनता हर सवाल का जवाब लेगी. शैलजा ने डेरा प्रमुख के सत्संग में भाजपा नेताओं के नतमस्तक होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या भाजपा के नेता वाकई में राम रहीम के प्रति श्रद्धा रखते हैं या फिर राम रहीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने सिरसा में बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

सिरसा: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सिरसा में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी के मंत्रियों पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों की जांच पारदर्शिता से होनी चाहिए और इन पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर अपने वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को बचाने में जुटी है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक ढिंढोरा है. जिन मंत्रियों पर आरोप हैं, उन्हें बर्खास्त करना चाहिए. ऐसे गंभीर मामलों में सरकार की मंशा साफ होनी चाहिए.

अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का फर्क देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी धरातल पर जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, उनसे लोग जुड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान जो संदेश दिया है, उसे घर-घर तक पहुंचाना है. उनकी यात्रा का दूसरा चरण हाथ जोड़ों मुहिम है. उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा को जनता आईना दिखाएगी.

पढ़ें: Haryana Junior Coach Molestation Case: संदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चंडीगढ़ डीजीपी से मिले हरियाणा के चार खाप प्रतिनिधि, तुरंत कार्रवाई की मांग

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व अभी तक जमीन पर नहीं उतरे हैं, जबकि राहुल गांधी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. भाजपा के मंत्रियों पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों पर शैलजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इसकी पारदर्शिता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने इन गंभीर मामलों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बीजेपी सरकार पर अपने वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को बचाने में जुटी है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक ढिंढोरा है. जिन मंत्रियों पर आरोप हैं, उन्हें बर्खास्त करना चाहिए. इन मामलों में सरकार की मंशा साफ होनी चाहिए. किसानों के विरोध प्रदर्शन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी नहीं है. बीजेपी की ओर से हर बार दावे किए जाते हैं, जोकि पूरी तरह से गलत साबित होते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पहचान पत्र की आड़ में भी बड़ा घोटाला हुआ है.

पढ़ें: करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- बीजेपी से हर वर्ग परेशान

पहचान पत्र में इतनी ज्यादा त्रुटियां हैं कि आम व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इस दौरान कुमारी शैलजा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 29 जनवरी के गोहाना में संभावित दौरे पर कहा कि सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता को मांगना चाहिए. इससे पता चलेगा कि अमित शाह की गोहाना रैली में कोई शंखनाद होगा या कुछ और होगा.

उन्होंने ई टेडरिंग की आड़ में सरकार द्वारा सरपंचों का शोषण करने का आरोप लगाया. जनता सरकार को आइना दिखाएगी. 2024 में भाजपा से जनता हर सवाल का जवाब लेगी. शैलजा ने डेरा प्रमुख के सत्संग में भाजपा नेताओं के नतमस्तक होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या भाजपा के नेता वाकई में राम रहीम के प्रति श्रद्धा रखते हैं या फिर राम रहीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.