सिरसा: शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर आज सिरसा के पंजाब पैलेस में ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की तरफ से एक राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में पूरे हरियाणा से सभी पॉवर वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने शिकरत की.
बता दें की ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की तरफ से हर साल यह सम्मेलन भगत सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश राठी बतौर मुख्यातिथि रहे.
ये भी पढ़ें: पानीपत में ओलावृष्टि से किसान की पपीते की फसल हुई बर्बाद
प्रदेशाध्यक्ष ने सुरेश राठी ने इस मौके पर कहा कि हर साल हमारा ये सम्मेलन शहिद भगत सिंह के शहादत दिवस के रूप में 22 मार्च को कराया जाता है. पिछले वर्ष कोरोना की महामारी की वजह से हमें ये सम्मेलन रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा की इस सम्मेलन में हमारे सभी कर्मचारी एकत्रित होते है और जो काम अधूरे रह गए है उन पर चर्चा करते हैं और संगठन को किस तरीके से मजबूत करना है उस विचार विमर्श किया जाता है.
ये भी पढ़ें: पलवल: विधवा की 17 वर्षीय बेटी की गला काट कर हत्या, चचेरे भाई पर आरोप
सरकार पर साधा निशाना
सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार कोरोना की महामारी को अवसर में बदलते हुए जिस प्रकार सरकार पूरे तरीके से बिजली बिल 2020 को पारित करने का निर्णय कर लिया है. यदि ये बिल आ जाते हैं तो न तो किसान के लिए बिजली सस्ती बचेगी व न ही गरीब जनता के लिए बिजली सस्ती बचेगी. उन्होंने कहा की बिल पारित होने के बाद न तो ये डिपार्टमेंट बचेगा व न ही कर्मचारी बचेंगे.
प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि हम मांग करते हैं की ये बिजली बिल 2020 को रद्द किया जाए. किसान वर्ग भी इसकी मांग करता है कि ये बिल रद्द होने चाहिए. उन्होंने कहा की ये डिपार्टमेंट जनता की सेवा के लिए है इसे न तोड़ा जाए.
ये भी पढ़ें:विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटों समेत 35 लोगों पर करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज