रोहतक: जिले के मोखरा रोज गांव से भैंसों को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गई 9 साल की लापता बच्ची का शव गुरुवार को तालाब में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने बच्ची के शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. तालाब में बच्ची का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा है. बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रोहतक में बच्ची की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
रोहतक जिले के मोखरा रोज गांव में 15 मार्च को 9 साल की बच्ची लापता हो गई थी. परिजनों ने बताया था कि बच्ची भैंसों को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गई थी. इसके बाद से बच्ची के बारे में किसी को कोई सुराग नहीं लगा था. गुरुवार को बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी.
पढ़ें: दुष्कर्म के आरोप में 4 बच्चों का पिता गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी महिला से दोस्ती
जानकारी के अनुसार मोखरा रोज गांव के राजवीर ने बहु अकबरपुर पुलिस थाना रोहतक में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी बहन की पोती ऋषिका हमारे यहां आई हुई थी, जो कल शाम लगभग 4 बजे भैंसों को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गई थी. इसके बाद से वह लापता थी. राजवीर सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा था कि ग्रामीण और परिजन सारी रात ऋषिका को तलाशते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है.
पढ़ें: भैंसों को तालाब में पानी पिलाने गई 9 साल की बच्ची लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
वहीं, दूसरी और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें तालाब में शव मिलने की सूचना मिली थी. वह शव लापता बच्ची का है. इस पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और शव की जांच की गई. पुलिस का कहना है कि बच्ची के साथ कोई घटना हुई है या यह हादसा है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा. बहु अकबरपुर थाना पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.